ETV Bharat / bharat

लखनऊ से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस इस दिन से चलेगी, किराया भी जान लीजिए

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:40 AM IST

etv bharat
etv bharat

पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर से बिहार की राजधानी पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. शुक्रवार को छोड़कर शेष छह दिन वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित होगी. गुरुवार को रेलवे ने इस ट्रेन का किराया तय कर दिया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक लखनऊ देहरादून वंदे भारत की फीडिंग नहीं हुई है. ट्रेन नंबर 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से पटना का एसी चेयरकार का किराया 1465 रुपये होगा. 308 रुपये कैटरिंग चार्ज भी इसी में शामिल है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2700 रुपये होगा. इस किराए में 369 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल हैं. इस ट्रेन से लखनऊ से वाराणसी का चेयरकार का किराया 865 रुपये और एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 1680 रुपये तय किया गया है. गोमतीनगर-पटना वंदे भारत का अयोध्या धाम जाने का किराया लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कम होगा. लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत का अयोध्या धाम का एसी चेयरकार का किराया 725 रुपये और एक्जक्यूटिव का किराया 1210 रुपये है. गोमतीनगर-पटना वंदे भारत से अयोध्या धाम का एसी चेयरकार का किराया 545 रुपये और एक्जक्यूटिव का 1040 रुपये निर्धारित किया गया है. लखनऊ से आरा का एसी चेयरकार का किराया 1365 रुपए और एक्जक्यूटिव का किराया 2485 रुपये तय किया गया है.

डीआरएम पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन, कामकाज परखा
लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-उतरेठिया-ट्रांसपोर्ट नगर-आलमनगर- लखनऊ रेलखंड की संरक्षा की व्यवस्था को परखा. ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की. गुड्स कार्गो टर्मिनल के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति से भी वाकिफ हुए. ट्रांसपोर्ट नगर के निरीक्षण से पूर्व उन्होंने चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर स्थित ट्रैक और उतरेठिया स्टेशन पर ट्रैक संबंधी कार्यों को भी बारीकी से परखा. ट्रैकों के उचित रखरखाव और संरक्षा के विषय में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए. ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने पैनल रूम और संरक्षा संबंधी कार्यालयों में पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की. अभिलेख चेक किए और निर्माण कार्यों को गहनता से देखा. मण्डल रेल प्रबंधक ने चारबाग रेलवे स्टेशन के वीआईपी लाउन्ज में कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए ATVM , UTS on Mobile App और यात्री हितों पर चर्चा की.

ये भी पढे़ंः जिस रामगढ़ ताल पर CM योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली, उसे तस्वीरों में देखिए; कसम से! मुंबई के बीच जैसा नजारा मिलेगा

ये भी पढ़ेंः अब कैंसिलेशन या ट्रेन टिकट न बुक होने पर एक घंटे में खाते में आएगा पैसा, हफ्तेभर का इंतजार खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.