ETV Bharat / bharat

'जो करेगा जात की बात उसे पड़ेगी लात', बेगूसराय के मंच से नितिन गडकरी का विपक्ष को नसीहत - Nitin Gadkari In Begusarai

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 10:44 PM IST

Updated : May 8, 2024, 11:01 PM IST

Nitin Gadkari In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जात-पात की राजनीतिक करने वोट लेना चाहते हैं. कहा कि जो जात की बात करेगा उसे लात पड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जात-पात की राजनीतिक करने वाले को खूब सुनाई. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो जात की बात करेगा उसे कस कर लात पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या रोटी, कपड़ा और मकान है. जिस दिन सभी लोगों को यह मिल जाएगा उस दिन मेरा काम पूरा हो जाएगा. नितिन गडकरी बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में मटिहानी प्रखंड के बागडोभ पहुंचे थे.

"कोई भी व्यक्ति उसकी जात, उसका पंथ उसका धर्म और भाषा से बड़ा नहीं होता है. बड़ा होता है तो उसके गुणों से होता है. इसलिए मैं कहता रहता हूं जो कहेगा जात की बात उसे पड़ेगी कस कर लात. जिस दिन सभी लोगों को रोटी कपड़ा और मकान मिलेगा उसी दिन अपना कार्य पूरा होगा." -नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशानाः बेगूसराय लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग है. बेगूसराय लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह का मुकाबला महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय से है. बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर भी हमला बोला. कहा कि आज पूरे विश्व में कम्युनिस्ट पार्टी खत्म हो गईं. उसके बाद धीरे-धीरे समाजवाद पार्टी आई. उन्होंने सायराना अंदाज में कहा 'इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा.

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

'रोटी कपड़ा और मकान मिलेगा': उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने उनसे प्रेरणा लेकर अंत्योदय और सामाजिक आर्थिक चिंतन को अपना उद्देश्य मानकर तय किया की समाज के अंतिम पादन पर खड़े दलित, पिछड़े, शोषित के पास रहने के लिए घर नहीं है, खाने के लिए रोटी नहीं है उस व्यक्ति को हम भगवान मानेंगे. उसकी निरंतर सेवा करते रहेंगे. जिस दिन उन्हें रोटी कपड़ा और मकान मिलेगा उसी दिन अपना कार्य पूरा होगा. इसी दौरान नितिन गडकरी ने जात की बात करने वाले को लात मारने की बात कही.

तीन ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का काम जारीः इस दौरान उन्होंने बिहार में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धि को भी गिनायी. कहा कि मैं मंत्री हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. मैं लाखों में बात करता हूं. बिहार में 80 हजार करोड़ की लागत से तीन ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाने का काम कर रहा हूं. गंगा के ऊपर 13 ब्रिज बना चुका हूं और 15 बनना पड़े तो मै बनाने की औकात रखता हूं. देश में पैसे की कोई कमी नहीं है देश में कमी है ईमानदारी से गरीबी और देश के लिए काम करने वाले नेताओं की.

बेगूसराय में रैली में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता व लोकसभा क्षेत्र की जनता
बेगूसराय में रैली में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता व लोकसभा क्षेत्र की जनता (ETV Bharat)

गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी ऐसे खत्म होगाः नितिन गडकरी ने कहा कि अगर गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी को दूर करना है इसके लिए सबसे पहले लोगों को बिजली, पानी, अच्छे रोड और टेलीकम्युनिकेशन के साधन चाहिए. इससे उद्योग और व्यापार बढ़ता है. वही रोजगार उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार ने मक्के से एथेनॉल बनाने का काम शुरू करवाया इससे मुझे खुशी है. अब किसानों के बनाए गए इथेनॉल से विमान भी चल रहें है. उन्होंने कहा कि एक समय आएगा जब देश की गाड़ी किसानों के बनाए गए एथेनॉल से चलेगी.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : May 8, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.