ETV Bharat / bharat

'मूस मोटइहें लोढ़ा होइंहें', राहुल गांधी की बिहार रैली पर गिरिराज का तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 7:05 PM IST

Union Minister Giriraj Singh : बिहार में महागंठबंधन की ओर से प्रस्तावित रैली में राहुल गांधी के शिरकत करने के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने स्टाइल में उनपर हमला बोला वहीं असम सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम रद्द हो जाने के फैसले का भी वेलकम किया. उन्होंने इसे देश के लिए जरूरी बताया.

Etv Bharat
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने उन्हें एक देसी कहावत कहकर राहुल की तुलना 'मूस' (चूहे) से कर दी. रैली में राहुल को लेकर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मूस मोटइहें लोढ़ा होइहें'. उनके कहने का मतलब ये था कि राहुल गांधी की बिहार रैली से कोई खास असर नहीं पड़ने वाला.

राहुल गांधी पर गिरिराज का हमला : बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होने वाली है. इस रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा भी मौजूद रहेंगे. रैली को लेकर महागठबंधन ने खास तैयारी की है. इसी रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने राहुल की मौजूदगी को ही सीरियसली नहीं लिया.

'असम सरकार का फैसला स्वागत योग्य' : वहीं गिरिराज सिंह ने असम सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द करने के फैसले का स्वाग किया है. उन्होंने कहा है कि देश में एक समान कानून होना चाहिए. किसी धर्म या मजहब के हिसाब से अलग-अलग कानून होने से देश नहीं चलता. असम में नए कानून से हिन्दू-मुसलमानों को दुखी नहीं होना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देतेहुए कहा कि कल तक जो पार्टी राम को काल्पनिक माना करती थी वही पार्टी अब राम यात्रा भी निकाल रही है.

"उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लाई गई, अब अगर असम में एक कानून का सभी लोग हिंदू- मुसलमान एक कानून का पालन करेंगे तो समाज में अच्छा माहौल बनेगा. हिंदुओं के लिए अलग कानून, मुसलमान के लिए अलग कानून, ऐसे देश नहीं चल पाएगा. इसमे किसी हिंदू-मुसलमान को दुखी नहीं होना चाहिए. कल तक जो कांग्रेस राम को काल्पनिक मानती थी, आज वो राम यात्रा निकाल रहे हैं, इससे सुखद और क्या होगा.'' - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने उन्हें एक देसी कहावत कहकर राहुल की तुलना 'मूस' (चूहे) से कर दी. रैली में राहुल को लेकर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मूस मोटइहें लोढ़ा होइहें'. उनके कहने का मतलब ये था कि राहुल गांधी की बिहार रैली से कोई खास असर नहीं पड़ने वाला.

राहुल गांधी पर गिरिराज का हमला : बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होने वाली है. इस रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा भी मौजूद रहेंगे. रैली को लेकर महागठबंधन ने खास तैयारी की है. इसी रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने राहुल की मौजूदगी को ही सीरियसली नहीं लिया.

'असम सरकार का फैसला स्वागत योग्य' : वहीं गिरिराज सिंह ने असम सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द करने के फैसले का स्वाग किया है. उन्होंने कहा है कि देश में एक समान कानून होना चाहिए. किसी धर्म या मजहब के हिसाब से अलग-अलग कानून होने से देश नहीं चलता. असम में नए कानून से हिन्दू-मुसलमानों को दुखी नहीं होना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देतेहुए कहा कि कल तक जो पार्टी राम को काल्पनिक माना करती थी वही पार्टी अब राम यात्रा भी निकाल रही है.

"उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लाई गई, अब अगर असम में एक कानून का सभी लोग हिंदू- मुसलमान एक कानून का पालन करेंगे तो समाज में अच्छा माहौल बनेगा. हिंदुओं के लिए अलग कानून, मुसलमान के लिए अलग कानून, ऐसे देश नहीं चल पाएगा. इसमे किसी हिंदू-मुसलमान को दुखी नहीं होना चाहिए. कल तक जो कांग्रेस राम को काल्पनिक मानती थी, आज वो राम यात्रा निकाल रहे हैं, इससे सुखद और क्या होगा.'' - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.