ETV Bharat / bharat

वायनाड में जंगली हाथी के हमले में आदिवासी महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल - Wild Elephant Attack in Wayanad

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 3:33 PM IST

Wild Elephant Attack in Wayanad
केरल में हाथी का हमला

Wild Elephant Attack in Wayanad : केरल के वायनाड में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

वायनाड: वायनाड-मलप्पुरम बॉर्डर पर जंगली हाथी के हमले में एक आदिवासी महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक महिला की पहचान मेप्पडी परप्पनपारा कॉलोनी की मूल निवासी सुरेश की पत्नी मिनी के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल सुरेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना मेप्पडी वडुवंचल क्षेत्र से 10 किमी की दूरी पर जंगल के अंदर हुई. महिला पति के साथ जंगल में शहद इकट्ठा करने गई थी, इसी दौरान हाथी ने मिनी और सुरेश पर हमला कर दिया. सूचना मिलने के बाद मेप्पडी और नीलांबुर वानीयम्पारा स्टेशन से वन रक्षक मौके पर पहुंचे. चूंकि यह भीतरी वन क्षेत्र है इसलिए यहां से लोगों को अस्पताल तक ले जाना भी बहुत मुश्किल है.

वायनाड में तीन मौतों के बाद हुआ था प्रदर्शन : गौरतलब है कि वायनाड में फरवरी में भी अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था. इन घटनाओं के बाद लोग धरना-प्रदर्शन पर उतर आए थे. हजारों लोगों ने जिले के पुलपल्ली में शव के साथ घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया थी, जिसके बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी. तनाव बढ़ता देख वायनाड के सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे थे.

वहीं सीएम पिनाराई विजयन ने वन, राजस्व और स्थानीय स्व-सरकारी विभागों के मंत्रियों को बैठक बुलाने का निर्देश दिया था. साथ ही जंगली जानवरों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में 250 अतिरिक्त कैमरे लगाने का निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें

जंगली हाथी का हमला: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वायनाड में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

Watch : केरल के वायनाड में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, राहुल गांधी ने जताया दुख

Watch : केरल में उत्सव के दौरान हिंसक हुए हाथी, मची भगदड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.