ETV Bharat / bharat

नक्सल कनेक्शन में ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम गिरफ्तार, माओवादियों को डेटोनेटर और बारूद सप्लाई की थी प्लानिंग - Surju Tekam arrested

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 2, 2024, 8:14 PM IST

राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर के आदिवासी नेता सूरजू टेकाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई नक्सलियों से कनेक्शन को लेकर की है. गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

SURJU TEKAM ARRESTED
ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम गिरफ्तार

आदिवासी नेता सूरजू टेकाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया

राजनांदगांव: राजनांदगांव में आदिवासी नेता सूरजू टेकाम की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मोहला मानपुर के कलवर में सूरजू टेकाम के घर से नक्सली पर्चे, नक्सली साहित्य, कॉर्डेक्स वायर, बारुद और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. इस खुलासे से पूरे शहर में हड़कंप है. सूरजू टेकाम का संबंध नक्सलियों से होने की बात की सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि लाल आतंक से जुड़ी चीजें मिली है जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है.

नक्सल गतिविधियों में शामिल होने की बात आई सामने: ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम की गिरफ्तारी में खुलासा हुआ है कि उसके नक्सलियों से संबंध हैं. वह पहले भी नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुका है. वह नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करने का भी काम करता था. पुलिस को कुछ दिन पहले यह इनपुट मिला था कि सूरजू टेकाम नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर में दबिश दी. इस कार्रवाई में पुलिस ने विस्फोटक, डेटोनेटर, बारूद, नक्सली पर्चे,नक्सली साहित्य और कॉर्डेक्स वायर को बरामद किया. जिसके आधार पर सूरजू टेकाम को अरेस्ट किया गया.

"सूरजू टेकाम पहले भी नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. अभी कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि सूरजू टेकाम नक्सलियों को सामान सप्लाई करने की फिराक में है. उसके बाद हमने कार्रवाई कि और उसके कलवर वाले घर में रेड दी गई. उसके घर से डेटोनेर और बारूद बरामद किया गया है. UAPA एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है उसके बाद एनआईए कोर्ट बिलासपुर में उसे पेश किया गया है": वायपी सिंह, एसपी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरजू टेकाम नक्सलियों का मददगार है. वह नक्सलियों की सप्लाई चेन में काम करता है और माओवादियों को कई चीजें सप्लाई करने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ा एक्शन लिया. पुलिस इस केस में और भी जांच कर रही है. वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सूरजू टेकाम के नेटवर्क में कौन कौन शामिल है.

Sarju Ram Tekam Arrested: बीजेपी के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामला, आदिवासी नेता सरजू राम टेकाम गिरफ्तार

Uproar Over Statement : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा मानपुर थाना, आदिवासी नेता के बयान पर FIR की मांग

खून खराबे से तंग आकर सुकमा में दो नक्सलियों का सरेंडर, माओवादियों की मेडिकल टीम के नक्सली ने भी डाले हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.