ETV Bharat / bharat

यूसुफ पठान को जीतने नहीं दूंगा...वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी ने TMC पर लगाया बड़ा आरोप - lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:20 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:32 PM IST

Adhir Ranjan Chowdhury on TMC: पश्चिम बंगाल की बरहामपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान के बीच कड़ी टक्कर है. चुनाव के बीच चौधरी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि उन्हें पता है कि बड़ी संख्या में मतदाता टीएमसी के खिलाफ वोट करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Adhir Ranjan Chowdhury on TMC
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो- ANI)

बहरामपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बहरामपुर के साथ पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच बरहामपुर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए क्षेत्र के मौजूदा सांसद चौधरी ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के पास सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से उन्हें हटाने का अनुरोध किया है लेकिन वे फिर वापस आकर वहीं बैठ जाते हैं.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि उन्हें पता है कि ज्यादातर मतदाता टीएमसी के खिलाफ वोट करने वाले हैं. टीएमसी के लोग डरे हुए हैं इसलिए मतदान प्रक्रिया में खलल डालना चाहते हैं. हम उन्हें किसी भी बूथ पर कब्जा नहीं करने देंगे, न ही मैं बहरामपुर में टीएमसी को जीतने दूंगा.

बरहामपुर लोकसभा सीट पर अधीर रंजन चौधरी और पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. चौधरी छठी पर चुनाव मैदान में हैं. वह लगातार पांच बार बरहामपुर से सांसद चुने जा चुके हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की

मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की. इसके अलावा अधीर चौधरी ने सोमवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों को बार-बार धन्यवाद दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि केंद्रीय बल के बिना लोकसभा चुनाव व्यावहारिक तौर पर एक तमाशा बनकर रह जाता. अधीर चौधरी ने कहा, 'ज्यादातर चुनाव शांतिपूर्ण रहे. लेकिन सभी चुनाव शांतिपूर्ण नहीं रहे. पुलिस के बीच प्रतिबद्ध तृणमूल के कुछ दलाल हैं. तृणमूल ने उन्हें थाने में बिठा रखा था.' उन्होंने कहा कि सालार और हिकमपुर के 10-12 बूथों पर तृणमूल और पुलिस के संयुक्त समर्थन से फर्जी वोट हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन आयोगों में दोबारा चुनाव के लिए आवेदन करेंगे.

ये भी पढ़ें- ये क्या हो गया ! भाजपा-टीएमसी उम्मीदवार एक-दूसरे को लगा रहे गले

Last Updated : May 13, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.