ETV Bharat / bharat

पुणे-नासिक हाईवे पर हादसा : कार सवार तीन लोगों की जलकर मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 7:38 PM IST

accedent on pune nashik highway
हादसे में क्षतिग्रस्त कार

accedent on pune nashik highway : महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसे के बाद कार में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हुआ है. हादसा पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंचर के पास हुआ.

पुणे : पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंचर के पास एक भीषण हादसा हुआ. कार-टेम्पो-कंटेनर की टक्कर में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. घटना शनिवार सुबह की है.

हादसे में टेम्पो का चालक बाल-बाल बच गया. मरने वालों के नाम अभी पता नहीं चल सके हैं. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण फुगे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार में तीन युवक यात्रा कर रहे थे. उसी दौरान एक कंटेनर पुणे-नासिक हाईवे पर खड़ा था.

कंटेनर को एक टेम्पो और कार ने टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में कार में तुरंत आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों की वाहन से बाहर न निकल पाने के कारण मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस टीम और मंचर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी.

घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने शवों को चार पहिया वाहन से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. टेम्पो और कार की इस भयानक टक्कर के कारण पुणे-नासिक हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस के अथक प्रयास के बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका.

ये भी पढ़ें

Nagar Kalyan Highway Accident: पुणे के नगर कल्याण राजमार्ग पर दुर्घटना, 3 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.