ETV Bharat / bharat

चिकन ने ली तीन की जान, रात को सोए तो दोबारा ना खुली नींद - Three businessmen died

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 1:57 PM IST

Updated : May 25, 2024, 3:14 PM IST

Three businessmen died कोरबा के डिज्नी लैंड मेला में तीन व्यवसायियों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि तीनों ने रात में चिकन खाया था.जिन्हें तेज पेटदर्द की शिकायत हुई. दर्द के कारण एक व्यवसायी की मौत मौके पर ही हो गई.जबकि चार लोगों को अस्पताल लाया गया.जिसमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.food poisoning in Korba

Three businessmen died
कोरबा में तीन व्यवसायियों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिकन ने ली तीन की जान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा : कोरबा शहर में शुक्रवार के दिन 3 कर्मचारियों के लिए मौत बनकर आया. बुधवारी में लगे डिज्नीलैंड मेला के 3 कर्मचारियों की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई. डिज्नीलैंड मेला में काम करने वाले तीन कर्मचारी एमपी और यूपी के निवासी थी. बीती रात सभी ने चिकन खाया था, जिसके बाद उनके पेट में तेज दर्द हुआ. शनिवार के सुबह तीनों कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि एक युवक रात को सोने के बाद दोबारा नहीं उठा.वहीं दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.


इस बारे में मेला के संचालक कुलदीप वस्त्रकार ने बताया कि मेला में दुकान लगाने वाले व्यवसाईयों में शामिल पांच लोगों ने एक साथ मिलकर खाना बनाया था.
खाना खाने के बाद इन्हें उल्टियां होने लगी.फिर पेट में दर्द की शिकायत हुई. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसे मृत हालत में अस्पताल लाया गया था.

''मृतकों में कपड़ा व्यवसायी अनिल पांडेय, सोहेल खान और समीर शामिल हैं. ये तीनों एमपी और यूपी के रहने वाले हैं. शवों को मर्च्युरी में शिफ्ट करने के साथ ही उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.'' कुलदीप वस्त्रकार,मेला संचालक

पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा असली कारण : कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन अविनाश मेश्राम ने बताया कि युवकों को सुबह पेट में तेज दर्द और उल्टियां होने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था. लेकिन उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी. दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

''इनकी हिस्ट्री बता रही है कि रात को खाने में इन लोगों ने चिकन खाया था. जिसके बाद ही इन्हें पेट में दर्द हुआ. फूड प्वाइजनिंग भी मौत का एक कारण हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा.'' अविनाश मेश्राम, डीन,मेडिकल कॉलेज

3 लोगों की मौत जांच जारी : मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि डिज्नीलैंड मेला में काम करने वाले तीन लोगों के मौत हुई है. ऐसा पता चला है कि उन्होंने रात को खाने में कुछ खाया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. फिलहाल जांच की जा रही है. जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, मलबे के नीचे दबी कई लाशें, रेस्क्यू शुरू

कवर्धा सड़क हादसा : 17 मृतकों को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

कवर्धा सड़क हादसा, मृतकों के 24 बच्चों को विधायक भावना बोहरा ने लिया गोद, शिक्षा और रोजगार की ली जिम्मेदारी

Last Updated : May 25, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.