ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के सारथी बने तेजस्वी यादव, सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:01 PM IST

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव राहुल के सारथी की भूमिका में नजर आए. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की स्टेयरिंग अपने हाथ में ली और राहुल गांधी उनके बगल वाली सीट पर बैठे. दोनों दोस्त एक साथ आकर विपक्षी एकता इंडिया की मजबूती को लेकर बड़ा संदेश देने की कोशिश करते नजर आए.

राहुल गांधी के सारथी बने तेजस्वी यादव, सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त
राहुल गांधी के सारथी बने तेजस्वी यादव, सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त

सासाराम: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान राहुल बिहार के सासाराम पहुंचे, जहां इस यात्रा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव को देखकर राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं की खुशी का ठिकाना ना रहा. राहुल और तेजस्वी गर्मजोशी से एक-दूसरे के गले मिले. उसके बाद तेजस्वी ने राहुल गांधी की जीप की स्टेयरिंग खुद अपने हाथ में ली.

राहुल के सारथी बने तेजस्वी यादव: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज अंतिम दिन है. सासाराम में राहुल की यात्रा है, जहां से कैमूर जिले के रास्ते यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यात्रा के बिहार से यूपी में एंट्री से पहले सासाराम से इस यात्रा के क्रम में एक तस्वीर सामने आई है. खुली जीप की ड्राइविंग सीट पर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव नजर आए और उनके बगल में राहुल गांधी बैठे. जीप के पीछे वाली सीट पर मीरा कुमार बैठीं थीं.

सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त
सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त

विपक्ष में आते ही दिखी नजदीकी: बता दें कि इस बार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के फेज 2 से पहले ही बिहार में सत्ता की तस्वीर बदल गई. विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार माने जाने वाले नीतीश कुमार ने एनडीए का फिर दामन थाम लिया. एक बार फिर से आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल विपक्ष की भूमिका में आ गए. ऐसे में सत्ता में रहते राहुल गांधी की न्याय यात्रा से दूरी बनाने वाले तेजस्वी यादव ने खुद उनकी जीप की ड्राइविंग की. इस दौरान दोनों ने मिलकर गठबंधन की एकजुटता का बड़ा संदेश दिया.

ये भी पढ़ें

16 फरवरी को कैमूर आएंगे राहुल गांधी, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर महागठबंधन ने की बैठक

कटिहार में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लोगों से मिले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.