ETV Bharat / bharat

सुनैना चौटाला लड़ेंगी हिसार से लोकसभा का 'रण', इनेलो में नाम फाइनल होने की ख़बर, आधिकारिक ऐलान बाकी - Sunaina Chautala Loksabha Candidate

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 24, 2024, 6:46 PM IST

Sunaina Chautala inld Candidate from Hisar Loksabha Elections 2024 Update Abhay singh chautala INLD Candidates Loksabha List 2024 Update
हिसार से इनेलो की उम्मीदवार होंगी सुनैना चौटाला

Sunaina Chautala inld Candidate from Hisar : सुनैना चौटाला हिसार लोकसभा सीट से इनेलो (INLD) की उम्मीदवार होंगी. सूत्रों के मुताबिक इनेलो ने उनका नाम फाइनल कर लिया है. 26 मार्च को पार्टी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है. इससे पहले पार्टी ने कुरुक्षेत्र सीट से ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को चुनाव लड़वाने का फैसला किया था.

चंडीगढ़ : लोकसभा के रण में उतरने की हर पार्टी की अपनी तैयारी है. बीजेपी ने हरियाणा से 6 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर दिया है. हालांकि बीजेपी ने हिसार के लिए पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला के लड़ने की पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है. वहीं सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि अब हिसार से इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को उतारने का फैसला पार्टी ने ले लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

सुनैना चौटाला को हिसार से उतारेगी इनेलो : हिसार से लोकसभा की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तक यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने बाज़ी मारते हुए बाकी पार्टियों के मुकाबले सबसे पहले यहां पर इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को उतारने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. सूत्र बताते हैं कि 26 मार्च को इनेलो इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है क्योंकि हिसार से सुनैना चौटाला के लड़ने पर फाइनल फैसला हो चुका है. हिसार सीट से इनेलो ने महिला कार्ड खेला है जिससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

2019 से सियासत में हैं सुनैना चौटाला : सुनैना चौटाला की बात की जाए तो वे साल 2019 से ही सियासत में एक्टिव मोड पर है. उन्हें इनेलो ने महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी हुई है. वहीं सुनैना चौटाला की निजी जिंदगी की बात की जाए तो वे स्पोर्ट्स के फील्ड में भी रह चुकी है और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है. बताया जाता है कि उन्हें शूटिंग और फुटबॉल खेलना पसंद है. साथ ही योग में उनकी ख़ास दिलचस्पी है.

अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव : आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार का ऐलान पहले ही कर दिया है. यहां से इनेलो ने पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को चुनाव लड़वाने का फैसला किया है. इससे पहले उनके परिवार की नैना चौटाला भी राजनीति में आ चुकी हैं. वे भी हरियाणा विधानसभा की सदस्य हैं. वहीं ये भी चर्चा है कि जेजेपी(JJP) सुनैना की जेठानी नैना चौटाला को लेकसभा के लिए प्रत्याशी बना सकती है और ऐसे में दोनों के बीच आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : बीजेपी की पांचवीं लिस्ट कभी भी हो सकती है जारी, हरियाणा के 4 नाम भी हो सकते हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.