ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की टिहरी झील में पहली बार स्काई डाइविंग शो, शीतल महाजन ने 4000 फीट से लगाई छलांग - Sky diving show in tehri

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:08 PM IST

Etv Bharat
टिहरी झील में पहली बार स्काई डाइविंग शो

Paragliding Accuracy Competition, Sky diving show in tehri, Tehri Paragliding Competition उत्तर भारत में हिमालय के इतने करीब टिहरी झील के ऊपर पहली बार स्काई डाइविंग शो किया गया. इसके अलावा टिहरी में चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें एडवेंटर गेम्स से जुड़े प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

देहरादून: टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में 22 से 25 अप्रैल चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता और स्काई डायविंग शो में 12 वर्षीय पैराग्लाइडर ओम टॉकवे ने भी प्रतिभाग किया. पहली बार उच्च हिमालय क्षेत्र में मौजूद टिहरी झील के ऊपर फ्री स्टाइल स्काई डायविंग शो का आयोजन किया गया. जिसने उत्तराखंड में रोमांच के नये आयाम स्थापित किये हैं. इसमें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित महाराष्ट्र की शीतल महाजन और उनकी टीम ने समुद्रतल से लगभग 4000 फीट की उंचाई से क्रू विमान से छलांग लगाकर स्काई डाईविंग शो का प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
स्काई डाइविंग शो

उत्तराखंड की टिहरी झील एडवेंचर का नया हब बनती जा रही है. टिहरी लेक में 22 से 25 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 72 पैराग्लाइडर्स ने भाग लिया. जिसमें 8 महिला पैराग्लाइडर्स भी शामिल थी. इस दौरान पदमश्री शीतल महाजन ने समुद्रतल से लगभग 4000 फीट की उंचाई से क्रू विमान से छलांग लगाई. इस पूरी प्रतियोगिता में हिमाचल के सुशांत ठाकुर, अक्षय कुमार और नरेश कुमार ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Etv Bharat
शीतल महाजन ने 4000 फीट से लगाई छलांग

चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में पहले दिन 22 अप्रैल को 1 राउन्ड की प्रतियोगिता, दूसरे दिन 23 अप्रैल को 2 राउन्ड की प्रतियोगिता हुई. तीसरे दिन 24 अप्रैल को 2 राउन्ड की प्रतियोगिता हुई. इस तरह से कुल 5 राउन्ड की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हिमांचल प्रदेश का वर्चस्व रहा. प्रतियोगिता के तीनों पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर(विजेता), अक्षय कुमार (उपविजेता) और नरेश कुमार(तीसरा स्थान) के नाम रहे. विजेता को एक लाख, उपविजेता को 75 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रूपये की प्राइज मनी दी गई.

पढे़ं- टिहरी में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज, रोमांच के शौकीन भर रहे उड़ान - Tehri Paragliding Competition

Last Updated :Apr 26, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.