ETV Bharat / bharat

क्या श्रेयसी सिंह बनेंगी नीतीश सरकार में मंत्री?, मुस्कुरा कर आगे बढ़ गईं BJP विधायक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 2:35 PM IST

Bihar Political Crisis: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है. छठी बार नीतीश कुमार एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर मंत्रियों का फेर-बदल देखने को मिलेगा. मंत्री बनने की फेहरिस्त में श्रेयसी सिंह का नाम भी शामिल है.

BJP विधायक श्रेयसी सिंह
BJP विधायक श्रेयसी सिंह

BJP विधायक श्रेयसी सिंह

पटना: नीतीश कुमार ने आखिरकार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब एक बार फिर वो एनडीए में शामिल होकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं. यानी कि सरकार में एनडीए समर्थित दलों के मंत्री बनाए जाएंगे. ऐसे में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के नाम की भी चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इस पर श्रेयसी सिंह ने मुस्कुरा कर जवाब दिया है.

एनडीए की बैठक के लिए श्रेयसी सिंह रवाना: नीतीश के इस्तीफे के बाद एनडीए की बड़ी बैठक हो रही है. जिसके लिए श्रेयसी सिंह भी रवाना हुईं है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तो वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. जबकि मंत्रियों के नाम अभि फाइनल नहीं हुए हैं.

'मंत्री बनने के सवाल पर मुस्कुरा कर आगे बढ़ी': इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बातचीत के दौरान श्रेयसी सिंह ने बताया कि ''कुछ देर में एनडीए की बैठक शुरू हो रही है. जो भी निर्णय लिया जाएगा. उसे मीडिया के समक्ष रखा जाएगा. मीडिया के साथ सभी जानकारी साझा की जाएगा.'' वहीं मंत्री बनने की फेहरिस्त में श्रेयसी सिंह का भी नाम होने के सवाल पर कुछ भी बोलने से परहेज करती नजर आईं और मुस्कुरा कर आगे बढ़ गईं.

साढ़े तीन साल में तीन बार सीएम की शपथ: बहरहाल एक बार फिर बिहार में उथल-पुथल की स्थिति है. लगभग तीन साल में नीतीश कुमार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में इसको लेकर एक तरफ जहां राजद हमलावर है. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि बिहार की जनता की भलाई के लिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया है. सीएम नीतीश पर तेजस्वी को गद्दी सौंपने का दबाव था, अगर ऐसा हो जाता तो फिर से जंगल राज लौट आता.

पढ़ें: नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का बनाएंगे रिकॉर्ड, साढ़े तीन साल में तीसरी बार लेंगे OATH

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- I.N.D.I.A गठबंधन धीरे-धीरे बिखरते जा रहा

Last Updated : Jan 28, 2024, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.