ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज ने हल्द्वानी हिंसा को बताया लैंड जिहाद, भाजपा-रालोद गठबंधन पर बोले- जयंत चौधरी को मिलेगा अमृत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 12:51 PM IST

Sakshi Maharaj on Haldwani violence: उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में मीडिया से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागपत में मीडिया से बात करते भाजपा सांसद साक्षी महाराज.

बागपत: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रालोद के एनडीए के साथ आने को लेकर बड़ी बात कही है. उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र की जनता राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ी है. इस गठबंधन का लोकसभा चुनाव 2024 में काफी प्रभाव पड़ेगा. जयंत चौधरी की पार्टी को इस गठबंधन से अमृत मिलेगा.

रालोद के जुड़ने से पश्चिम यूपी की सभी सीटें जीतेगा एनडीए: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि चौधरी जी को देश का सबसे बड़ा सम्मान मिलने का केवल जाट समुदाय में ही नहीं संपूर्ण किसान समूह में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. रालोद का एनडीए में आना और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का परिणाम यह निकाल कर आएगा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी सीटें भाजपा और रालोद मिलकर जीत लेंगी.

हल्द्वानी की घटना को भाजपा सांसद ने लैंड जिहाद बताया: मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने हल्द्वानी में हुई हिंसा पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये बीमारी बहुत पुरानी है. जिस प्रकार से इस देश में लव जिहाद बहुत बुरी तरह से हावी रहा, उसी तरह से हिंदुस्तान में लैंड जिहाद भी हावी है. लव जिहाद के बाद सरकारें लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करेगी तो लोगों को दर्द होगा ही. पर ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया खुफिया तंत्र की नाकामी, यूपी सरकार को भी दी सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.