ETV Bharat / bharat

36 ग्राम सोने की चेन बनी मौत की वजह, लड़की ने ऐसे ली मकान मालकिन की जान - tenant murdered landlady

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 1:43 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:09 PM IST

Tenant murdered landlady : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 24 साल की युवती ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. आरोपी युवती ने मकान मालकिन के गहने चोरी कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पढ़ें क्या है मामला...

tenant murdered landlady
बाएं तरफ मकान मालकिन और दाएं तरफ आरोपी किराएदार (ETV Bharat)

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस ने एक युवती को मर्डर और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी युवती मोनिका को उसके मकान मालकिन की हत्या करने और सोने की चेन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोनिका की उम्र महज 24 साल है और वह बेंगलुरु के कोनसंद्रा, केंगेरी में तीन महीने से किराए पर रह रही है.

पुलिस के मुताबिक, मृतका दिव्या के पति गुरुमूर्ति ने 10 मई को अपनी पत्नी की हत्या की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे आगे की पूछताछ की.

बता दें, आरोपी मोनिका कोलार जिले की रहने वाली है. युवती पिछले एक साल से एक कंपनी में डेटा एंट्री का काम कर रही थी. लगभग तीन महीने पहले दिव्या ने मोनिका को मकान किराए पर दिया था. हाल ही में उसने नौकरी छोड़ दी थी, जिसके बाद उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज का बढ़ता बोझ देख आरोपी युवती काफी परेशान थी. दिन में वह घर पर अकेली रहती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती का एक प्रेमी भी है जो अक्सर उसके घर आता रहता था.

पुलिस ने आगे कहा कि मृतका दिव्या का परिवार चार महीने पहले ही कोनसांद्रा में अपने नए घर में शिफ्ट हुआ था. दिव्या का पति गुरुमूर्ति केंगेरी उपनगर के शिवनपालया में एक सैलून की दुकान चलाता है, और दिव्या एक गृहिणी थी. कर्ज में डूबी मोनिका की नजर दिव्या के गले में पड़ी मोटी चेन पर थी. मौका पाकर एक दिन मोनिका अपनी मकान मालकिन दिव्या के घर में घुस गई और गहने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गई. पुलिस ने कहा कि घर की मालकिन के द्वारा गहने चुराने की गतिविधियों को देखने के बाद युवती ने हत्या की साजिश रची थी.

जिसके बाद 10 मई की सुबह मकान मालिक गुरुमूर्ति रोजाना की तरह सैलून पर चला गया, इस दौरान दिव्या को अकेला पाकर मोनिका घर में घुसी और फिर दिव्या का गला घोंट कर मार डाला. बाद में आरोपी युवती ने दिव्या के गले से 36 ग्राम सोने की चेन निकाल ली. दिव्या के पति गुरुमूर्ति ने उसको कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसे शक हुआ. वह भागकर घर आया तो उसके होश उड़ गए.

गुरुमूर्ति ने देखा कि उसकी पत्नी की हत्या हो चुकी है. गले पर चोट के निशान और सोने की चेन गायब होने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी. गुरुमूर्ति के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. काफी खोजबीन करने पर इंस्पेक्टर कोटराशी के नेतृत्व में जांच दल ने संदेह के आधार पर किराएदार मोनिका से गहन पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी युवती ने सच्चाई उगल दी. युवती ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : May 15, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.