ETV Bharat / bharat

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अडाणी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन में किया इन्वेस्ट - Adani power project

author img

By IANS

Published : Mar 28, 2024, 7:52 PM IST

Reliance Industries invests in Mahan Energen
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अडाणी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन में किया इन्वेस्ट

Reliance Industries invests in Mahan Energen: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश में गौतम अडाणी की 26 फीसदी हिस्सेदारी वाली बिजली परियोजना का अधिग्रहण कर लिया है. इस समझौते में रिलायंस द्वारा अडाणी पावर लिमिटेड की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड में 5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदना शामिल है. 50 करोड़ रुपये मूल्य के इस सौदे का खुलासा दोनों कंपनियों द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में अलग-अलग फाइलिंग में किया गया था पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड (एमईएल) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बड़ा निवेश किया है. समझौते के तहत एमईएल में आरआईएल ने 10 रुपये मूल्य वाले 5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं.

आरआईएल ने एक फाइलिंग में कहा कि कंपनी का प्रस्तावित निवेश विद्युत नियम, 2005 के प्रावधानों के अनुरूप है. इसके अनुसार, एक कैप्टिव यूजर के रूप में आरआईएल को 26 फीसदी हिस्सेदारी लेनी है. 600 मेगावाट कैपेसिटी के एमईएल के एक यूनिट में आरआईएल 500 मेगावाट का कैप्टिव यूजर होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि आरआईएल और एमईएल ने इस उद्देश्य के लिए 20 साल का बिजली खरीद समझौता किया है.

बिजली उत्पादन और आपूर्ति में लगी कंपनी एमईएल की स्थापना 19 अक्टूबर 2005 को की गई थी. ऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23, 2021-22 और 2020-21 के लिए एमईएल का टर्नओवर क्रमशः 2,730.68 करोड़ रुपये, 1,393.59 करोड़ रुपये और 692.03 करोड़ रुपये था. आरआईएल ने कहा कि निवेश एक संबंधित पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनी की निवेश में कोई दिलचस्पी नहीं है.

आरआईएल ने कहा कि निवेश एमईएल द्वारा आवश्यक मंजूरी सहित पहले से चली आ रही शर्तों के अधीन है और शर्तों के पूरा होने और एमईएल द्वारा ऐसी मंजूरी की प्राप्ति के 2 सप्ताह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.