ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी 18 मई को दिल्ली कांग्रेस अभियान की करेंगे शुरुआत - lok sabha Election 2024

author img

By Amit Agnihotri

Published : May 16, 2024, 5:09 PM IST

lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चार चरण बीतने के बाद सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. जहां तक दिल्ली की बात है, पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस-आप समन्वय जमीन पर ठीक काम कर रहा है और दिल्ली की सभी सात सीटों पर गठबंधन को बढ़त मिल रही है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (ANI FILE PHOTO)

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी अनुभवी जेपी अग्रवाल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करके पार्टी के दिल्ली अभियान की शुरुआत करेंगे, जो चांदनी चौक सीट पर भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल के खिलाफ खड़े हैं.

दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने ईटीवी भारत को बताया, 'राहुल गांधी 18 मई को चांदनी चौक सीट पर प्रचार करेंगे.' पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार राहुल 18 मई को रैली को संबोधित करेंगे, जिस दिन उत्तर प्रदेश में उनकी रायबरेली सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त होगा.

अगले हफ्ते, स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा चूंकि कांग्रेस-आप का समन्वय दिल्ली में जमीनी स्तर पर अच्छा चल रहा है, इसलिए पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा अगले सप्ताह एक ज्वाइंट I.N.D.I.A ब्लॉक रैली की भी संभावना जताई जा रही है.

समझौते के तहत, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP जिसकी दिल्ली में राज्य सरकार है, कुल सात सीटों में से शेष चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में मतदान 25 मई को होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछले 2019 के राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा ने सभी सात सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में उसे I.N.D.I.A ब्लॉक से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

जेपी अग्रवाल के अलावा, पूर्व आईएएस अधिकारी उदित राज उत्तर पश्चिम सीट से भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार उत्तर पूर्व सीट पर भाजपा के मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं.

नई दिल्ली सीट पर 'आप' के सोमनाथ भारती का मुकाबला बीजेपी की बांसुरी स्वराज से है, पूर्वी दिल्ली सीट पर 'आप' के कुलदीप कुमार का मुकाबला बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ​​से है, दक्षिणी दिल्ली सीट पर 'आप' के सहीराम पहलवान का मुकाबला बीजेपी के रामवीर बिधूड़ी से है और पश्चिमी दिल्ली सीट पर 'आप' के महाबल मिश्रा का मुकाबला कमलजीत सहरावत से है.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और 'आप' दोनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी शुरुआती शंकाओं पर काबू पा लिया है और राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. बाबरिया ने कहा, 'I.N.D.I.A ब्लॉक सभी सात सीटें जीतेगा.'

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आप के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हाल ही में जमानत पर रिहाई से गठबंधन अभियान को बढ़ावा मिला है, जिन्होंने 14 और 15 मई को गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. 14 मई को, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने पूर्वी दिल्ली सीट से 'आप' उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार किया था.

राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और भाजपा में शामिल हुए नीरज बसोया जैसे कुछ स्थानीय नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस-आप गठबंधन को आलाकमान ने मंजूरी दे दी. चांदनी चौक प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया, 'कोई बात नहीं है. गठबंधन अच्छा काम कर रहा है. इन चुनावों में मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई और संविधान बचाना है. पिछले पांच वर्षों में भाजपा सांसदों ने कभी भी जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे नहीं उठाए.'

उत्तर पूर्व सीट से उम्मीदवार कन्हैया कुमार अपने प्रचार अभियान के दौरान कथित शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा नियमित रूप से उठाते रहे हैं और कहते रहे हैं कि मतदाता वोट से जेल का जवाब देंगे. जब केजरीवाल जेल में थे, तब कन्हैया कुमार ने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी और बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख लवली उस सीट से कन्हैया कुमार को टिकट मिलने से नाराज थे जिस पर उनकी नजर थी.

ये भी पढ़ें

'गठबंधन छोड़कर भाग गईं ममता दीदी, उन पर भरोसा नहीं', अधीर रंजन ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.