ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने 50 फीसदी आरक्षण सीमा खत्म करने की कही बात, कहा- मारा जा रहा पिछड़ों और आदिवासियों का हक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 5:55 PM IST

Bharat Jodo Nyay yatra in Gumla. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान एक तरफ जहां उन्होंने केंद्र और मोदी सरकार पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ ये भी वादा किया कि अगर उनकी सरकार आई तो 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को खत्म कर देंगे.

Bharat Jodo Nyay yatra in Gumla
Bharat Jodo Nyay yatra in Gumla

गुमला में राहुल गांधी का बयान

गुमला: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को गुमला पहुंचे. यहां के एनईपीसी मैदान में सभा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे देश के सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रहे हैं. सरकार एनएच, एचपी, एचईसी जैसे सार्वजनिक उपकरणों को अडानी को सौपना चाहती है.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एचईसी का गला घोट जा रहा है. इसमें काम करने वालों के साथ अन्याय किया जा रहा है. केंद्र सरकार चाहती है एचईसी काम करना बंद कर दे, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. भाजपा चाहे जो कर ले लेकिन लोगों के हक और अधिकार को अडानी के नाम नहीं करने दिया जाएगा.

कांग्रेस की सरकार एचईसी को हर संभावित मदद करेगी: राहुल गांधी ने कहा कि साजिश के तहत प्रधानमंत्री ने पहले नोटबंदी की और उसके बाद देश में जीएसटी लागू कर छोटे व्यापारियों को बेरोजगार बना दिया. इन दोनों फैसलों से अडानी अंबानी अमीरों को ही फायदा हुआ. सरकार गरीबों से जीएसटी की वसूली करती है और अमीरों का जेब भर रही है. छोटे व्यापारियों को मारकर देश में बेरोजगार बढ़ा रही है. पिछड़े दलितों आदिवासियों और सामान्य वर्गों के गरीबों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार देश के पिछड़े दलितों आदिवासियों सामान्य वर्ग के गरीबों का हक देना नहीं चाहती है. देश में ओबीसी और पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या कुल जनसंख्या का लगभग 50 फीसदी है. इसमें 16 फीसदी दलित और 8 फीसदी आदिवासी हैं, लेकिन आरक्षण में उनकी हिस्सेदारी नगण्य है. केंद्र सरकार उनको ठेका मजदूर बनाए रखना चाहती है, इसी कारण से भाजपा और आरएसएस देश में जनजातीय जनगणना नहीं होने दे रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में लगातार ओबीसी वर्ग से आने की बात करते थे, जब ओबीसी का आरक्षण में उनका हक देने की बात हुई तो देश में केवल दो जातियों अमीर और गरीब होने का रोना रोने लगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी देश में जातीय जनगणना जरूर कराएगी. केंद्र में सरकार बनी तो कांग्रेस 50 फीसदी अधिकतम आरक्षण की सीमा को उखाड़ फेंकेगी. ओबीसी दलित आदिवासी को आरक्षण में उनका हक मिलेगा.

राहुल गांधी के गुमला दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए, वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें भी रही. सभा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुमला सीमा में प्रवेश होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुमला जिला के कामडारा प्रखंड पहुंचते ही सड़क के दोनों किनारे खड़े आम नागरिकों ने अभिवादन किया. इस दौरान समर्थकों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे भी लगाए. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी का कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

ये भी पढ़ें:

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं गये राहुल गांधी, खूंटी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी

उलिहातू नहीं जाएंगे राहुल गांधी, बिरसा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आगे बढ़ेगी यात्रा- जयराम रमेश

Video: रांची से सीधे खूंटी पहुंचे राहुल गांधी, इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता

राहुल गांधी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक हुई दोनों के बीच बातचीत

Last Updated :Feb 6, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.