ETV Bharat / bharat

इस चुनाव में उत्तर से दक्षिण तक अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी भाजपा: पुष्कर सिंह धामी - Pushkar Singh Dhami Interview

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 2:55 PM IST

Updated : May 12, 2024, 3:02 PM IST

Pushkar Singh Dhami Interview: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव और विभिन्न मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.

Pushkar Singh Dhami Interview on Lok Sabha Election 2024 Fourth phase voting
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ईटीवी भारत से खास बातचीत (फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खास बातचीत (वीडियो क्रेडिट: ईटीवी भारत)

लखनऊ: सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. स्वाभाविक है कि देश और प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरण पर हैं. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे. चूंकि उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक अस्सी सीटों लोकसभा वाला राज्य है, इसलिए सभी दलों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हमने उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की देखिए पूरा साक्षात्कार...

प्रश्न: आप उत्तर प्रदेश में लगातार प्रचार कर रहे हैं. कल भी आप कई जिलों के दौरे पर थे. कैसा चुनावी माहौल देख रहे हैं आप?
उत्तर: पूरे प्रदेश में मोदी और योगी की वेव है. योगी और मोदी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में बहुत तेज काम किया है. पहले प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में हुआ करता था. आज यह अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है. भव्य काशी और अयोध्या में राम मंदिर बन गया है. अच्छी कानून व्यवस्था है. मथुरा में भी काम शुरू हो गया है. पूरे प्रदेश में अनेकानेक काम शुरू हुए हैं.

इन्वेस्टमेंट का यहां एक बूम आया है. अच्छी सड़कें बनाई गई हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं. इसके साथ-साथ राज्य में कानून व्यवस्था भी बहुत अच्छी है यहां. माफिया, अपराधियों और गुंडों का यहां जो एक बोलबाला हुआ करता था सपा और बसपा की सरकारों में वह आज पूरी तरह से समाप्त हो गया है.

प्रश्न: इस सबके बावजूद यह कहा जा रहा है कि तमाम ऐसे प्रत्याशी हैं, जो तीसरी बार मैदान में हैं और उनसे लोगों की खासी नाराजगी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि भाजपा का अस्सी सीटों पर जीत का दावा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है?
उत्तर: देखिए इस बार लोग मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं देश के अंदर अनेक स्थानों पर गया हूं और मैंने देखा है कि लोगों का एक तरह से संकल्प है कि हम मोदी जी को ताकत देंगे. मोदी जी को ताकत देने के लिए सभी उम्मीदवारों को जिताएंगे.

प्रश्न: मोदी जी हों या भाजपा के अन्य बड़े नेता, सभी कांग्रेस और सपा के परिवारवाद पर बात करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा के सभी सहयोगी दल परिवारवादी ही हैं. क्या यह भाजपा का दोहरा चरित्र है?

उत्तर: भारतीय जनता पार्टी में भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पहले काम करते रहे हैं. उनके परिवार से भी लोग आए हैं, लेकिन कोई पार्टी नहीं चलाता है. देश के अंदर धीरे-धीरे यह चीजें आगे बढ़ रही हैं. आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इस दिशा में आगे बढ़ रही है. अन्य लोग भी धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे, लेकिन जो हमारे सामने है इंडी गठबंधन के लोग, देश की आजादी के बाद से उनकी राजनीति का केंद्र बिंदु उनका परिवार रहा है.

चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी अथवा लालू और फारूक अब्दुल्ला की पार्टियां. जिन पार्टियों को भी आप देखेंगे वह सारी की सारी पार्टियां परिवार आधारित पार्टियां हैं. इस बार इन्होंने जो गठबंधन बनाया है, वह कोई सरकार बनाने के लिए नहीं बनाया है. यह गठबंधन अपने परिवारों का अस्तित्व बचाने और भ्रष्टाचार छिपाने के लिए है.

प्रश्न: कभी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता थे भाजपा में. राजनीति की एक गरिमा होती थी. बयानों की भी एक सीमा होती थी. कहां तक हम बोलेंगे, किस तरह के बयान देंगे, लेकिन आज यह देखने को मिल रहा है कि बहुत निचले स्तर पर आकर बयानबाजी की जा रही है. इसे आप कैसे देखते हैं?
उत्तर: देखिए संयम सबको रखना चाहिए यह बात जरूर है, लेकिन एक सीमा तक सबका सम्मान भी होना चाहिए. मैं ऐसा मानता हूं.

प्रश्न: केजरीवाल ने कल भाजपा के ऐसे नेताओं के विषय में बयान दिया, जो पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन अचानक साइड लाइन कर दिए गए. चाहें शिवराज सिंह चौहान हों या अन्य नेता. केजरीवाल की बात में सच्चाई तो दिखाई ही देती है?
उत्तर: मोदी जी की लोकप्रियता से उनको सच्चाई का पता लग गया है कि चार जून को देश की जनता क्या परिणाम देने वाली है. इसीलिए वह इस प्रकार की बातें कर रहे हैं. हमारी पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. 2024 का चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है. वह फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वह पूरे पांच साल प्रधानमंत्री रहेंगे. पार्टी 2029 में भी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव में जाएगी. केजरीवाल जी अभी तो अंतरिम जमानत पर आए हैं. इसीलिए वह लोगों में भ्रम फैलाने के लिए सत्य से परे बातें कर रहे हैं.

प्रश्न: यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है. कल ओवैसी जी का बयान आया है कि उत्तराखंड में अब मुस्लिमों की शादियां भी हिंदू लॉ के हिसाब से करनी पड़ेंगी? सरकार ने मुस्लिमों के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं किया है. उनके आरोपों में कितनी सच्चाई है?
उत्तर: हमारे देश का जो संविधान है, उसमें यूसीसी को लागू करने के लिए प्रावधान किया गया है. अनुच्छेद 44 में इसका प्रावधान है कि राज्य और केंद्र यूसीसी को लागू कर सकते हैं. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी अनेक बार सरकारों से कहा कि यूसीसी लागू करना चाहिए. हमने संविधान में जो व्यवस्था है, उसी का पालन किया है. उत्तराखंड राज्य की जनता ने हमें बहुमत दिया है.

हम 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में गए थे और हमने यह संकल्प किया था कि नई सरकार का गठन होते हैं, हम यूसीसी लागू करेंगे. हमने जनता से किया गया वादा पूरा किया है.

प्रश्न: इस बार आप लोगों ने चार सौ पार का नारा दिया है. इसके बाद आपकी पार्टी दक्षिण भारत में खड़ी नहीं हो पा रही है. कर्नाटक में भी आप सत्ता से बाहर हो गए हैं. दक्षिण भारतीय राज्यों में भाजपा की पकड़ क्यों नहीं बन पा रही है?
उत्तर: कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या आंध्र प्रदेश हो अथवा तमिलनाडु और केरल, हम इस चुनाव में सभी राज्यों में बहुत अच्छा करने वाले हैं. हमें पश्चिम बंगाल में भी बढ़त मिलने वाली है. उत्तर, मध्य, दक्षिण और पूर्वोत्तर में भी भाजपा बहुत अच्छा कर रही है.

प्रश्न: चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. कल यमुनोत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बेतहाशा भीड़ दिखाई दे रही था. क्या आपने लोगों की संख्या सीमित रखने को लेकर कोई व्यवस्था बनाई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका न रहे?
उत्तर: हमारा प्रयास है कि यात्रा व्यवस्थित हो. कल ही यात्रा आरंभ हुई है. देशभर के श्रद्धालु वहां पहुंच जाते हैं. मेरा तो यही कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से, जो भी लोग यात्रा में अपना योगदान देते हैं, उनकी तरफ से पूरा प्रयास है कि यात्रा सुव्यवस्थित हो. जो यात्रा आ रहे हैं, उनसे भी मेरा अनुरोध है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.

होटलों की बुकिंग व अन्य व्यवस्थाएं करने के बाद ही वह यात्रा के लिए आएं. लोगों को आने से पहले मौसम की भी जानकारी ले लेनी चाहिए. शुरुआती दिनों में ज्यादा लोग आ जाते है. हमारा भी प्रयास रहता है कि जो लोग आ गए हैं, वह धामों के दर्शन कर लें. सभी लोगों को व्यवस्था का पालन करना चाहिए. (Pushkar Singh Dhami Interview)

ये भी पढ़ें- पांच बड़ी वजहें; आखिर यूपी में तीन चरणों में क्यों गिरी वोटिंग, किसे फायदा-किसे नुकसान?

ये भी पढ़ें- क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल

Last Updated :May 12, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.