ETV Bharat / bharat

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण का गंभीर आरोप- इलेक्टोरल बांड केंद्र सरकार का सबसे बड़ा रिश्वत कांड - Prashant Bhushan On Electoral bonds

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:26 PM IST

Prashant Bhushan On Electoral bonds
इलेक्टोरल बांड केंद्र सरकार का सबसे बड़ा रिश्वत कांड

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा है कि इलेक्टोरल बांड के नाम पर विभिन्न कंपनियों से केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर रिश्वत ली है. इसकी मनी ट्रेल अब सामने आ चुकी है.

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण का गंभीर आरोप

ग्वालियर। ग्वालियर में पत्रकारों से शनिवार को बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा "जिन लोगों ने सरकारी दबाव में करोड़ों रुपए के इलेक्टोरल बांड के रूप में सत्तारूढ़ दल को रिश्वत दी, वे सभी जांच के चंगुल से छूट गए. ये लोग सरकार से बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे. इसमें सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई ने जो इलेक्टरल बॉन्ड से संबंधित दस्तावेज पेश किए हैं, उसमें मनी ट्रेल साफतौर पर नजर आ रही है."

केजरीवाल की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध

प्रशांत भूषण ने कहा "कांग्रेस शासन में हुए 2G स्पेक्ट्रम और कोलगेट आवंटन को न्यायिक जांच के बाद इसलिए निरस्त किया गया था, क्योंकि कोर्ट ने माना था कि अवैध रूप से इनका आवंटन किया गया था. जबकि इन मामलों में कोई मनी ट्रेल नहीं थी." उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी कड़ी आपत्ति जताई. "जिस व्यक्ति ने सत्तारुढ़ दल को 64 करोड़ का चंदा दिया, उसे ईडी ने जमानत पर रिहा कराके सरकारी गवाह बना लिया और एक चुने हुए मुख्यमंत्री को सीखचों के पीछे पहुंचा दिया."

ये खबरें भी पढ़ें....

इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश पर क्या असर पड़ेगा ? मशहूर अधिवक्ता विवेक तन्खा ने बताया

बुंदेलखंड की बेटी जिसने इलेक्टोरल बांड की पारदर्शिता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ी लड़ाई

ईवीएम से चुनाव का विरोध, धांधली के पूरे चांस

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बताया "किस तरह से 25 में से 22 ऐसे राजनीतिक दल के नेता बीजेपी में आने के बाद एजेंसियों की जांच से बच गए, जिनके खिलाफ गंभीर मामले चल रहे थे." एक सवाल के जवाब में प्रशांत भूषण ने कहा "ईवीएम और वीवीपेट मशीन में चिप होती है, इसे आसानी से हैक किया जा सकता है. ऊपर से सरकार ने 2017 में वीवीपेट के शीशे को ट्रांसपेरेंट से ब्लैक कर दिया. अब पर्ची दिखाई तो जरूर देती है लेकिन वह कहां जाती है, इसका कुछ पता नहीं चलता है. यूरोप के जर्मनी जैसे विकासशील देश में भी ईवीएम को प्रतिबंधित कर दिया गया है और इसमें गड़बड़ी की कोर्ट ने व्यापक संभावना जताई थी. बांग्लादेश जैसे छोटे से देश ने भी ईवीएम को हटाकर भी बैलेट पेपर से चुनाव शुरू किए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.