ETV Bharat / bharat

'दाणा सयाणू दीदी, भुली तैं मेरू प्रणाम'...हुड़का बजाकर पहाड़ से जुड़े पीएम, कांग्रेस को बताया विकास विरोधी, तिरंगा सुरक्षा की गारंटी - PM Modi Rishikesh Rally

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 4:34 PM IST

PM Modi Rishikesh election rally
पीएम मोदी रैली

PM Modi Rishikesh election rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित किया. गढ़वाली बोली में अपना भाषण शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को विकास और विरासत विरोधी बताया. पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की खूबियां गिनाते हुए अपनी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित किया.

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम के मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मांगलिक कार्यों के बजाए जाने वाले प्रसिद्ध वाद्ययंत्र हुड़का भेंट देकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. पीएम ने स्वयं हुड़का बजाकर उपहार स्वीकार किया.

पीएम मोदी ने गढ़वाली बोली में शुरू किया संबोधन: पीएम ने गढ़वाली बोली में पहाड़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा- 'सबी दाणा सयाणू दीदी, भुली, चाचा, बड़ियों तैं मेरू प्रणाम.' पीएम ने कहा कि आज वो हिमालय की गोद में बाबा बदरी विशाल और बाबा केदार के चरणों में हैं और यहां भी वो लहर महसूस कर रहे हैं जो देश के अन्य हिस्सों में है.

पीएम ने स्थिर सरकार की खूबियां गिनाईं: अपने संबोधन में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की खूबियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है. आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्षों में भारत को पहले से मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है. इसी मजबूत सरकार ने सात दशक बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का साहस लिया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में आरक्षण दिया, साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया.

तिरंगा युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी: वहीं, कांग्रेस को कमजोर सरकार बताते हुए पीएम ने कहा कि, जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार आई है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे हैं. आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है और इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा के गारंटी बन जाता है.

वन रैंक वन पेंशन और सैनिकों पर ये कहा: पीएम ने कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक-वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता. हमने यह गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया. कांग्रेस कहती थी कि वन रैंक-वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड़ रुपए देंगे, लेकिन मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन लागू करके एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पूर्व सैनिकों के बैंक खाते में पहुंचा दिए हैं. उत्तराखंड में भी साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं. पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के समय में तो सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी रहती थी. जवानों को दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं थे लेकिन भाजपा सरकार ने अपने सैनिकों को भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट दी, उनके जीवन की रक्षा की. आज देश में ही आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत बन रहे हैं.

पूरी दुनिया में योग की धूम: पीएम ने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है. ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी तब भी दुनिया के कई देशों के लोग जिज्ञासावश योग के लिए यहां ऋषिकेश आया करते थे.

पीएम ने सुनाई कहानी: प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'मुझे याद है पुरानी घटना है, मैं एक बार यूएस गया था. काफी इंटीरियर इलाके में गया था. वहां मैं वेजीटेरियन खाना तलाश रहा था, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल रहा था. इतने में एक छोटी सी दुकान में एक अमेरिकन नागरिक दिखा. उसके गले में तीन-चार रुद्राक्ष की मालाएं पहनी थीं. मैं उसके पास चला गया. उसने भी नमस्ते कर मेरा स्वागत किया. फिर मैंने उसको अपनी कठिनाई बताई. उसने बताया कि वो वेजिटेरियन है और उनके लिए कुछ प्रबंध करता है. फिर उसने कुछ वेजीटेरियन बनाकर खिलाया. जब मैंने उससे यह पूछा कि आपने सब कहां से सीखा तो उसने बताया कि वो बहुत सालों से ऋषिकेश आता-जाता रहता है, उसी के कारण उसकी जिंदगी में बदलाव आया. यह ताकत है ऋषिकेश की इस भूमि की.'

कांग्रेस के अंतिम गांव हमारे प्रथम गांव: राफ्टिंग-कैंपिंग या फिर आध्यात्म और योग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश आकर आनंद से भर जाते हैं. भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है. इसके लिए हमारा फोकस इस बात पर है कि देश के किसी भी हिस्से से पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए. इसलिए हम देवभूमि में रोडवेज, रेलवे और एयरवेज की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं. यहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है और दिल्ली से देहरादून की दूरी भी सिमट रही है. यहां तक कि उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को देश का प्रथम गांव मानकर उनका विकास किया जा रहा है, जिन गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी.

बीजेपी की नीयत सही: मानसखंड के तीर्थस्थानों जैसे आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू हो गई हैं. यमुनोत्री, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे बनने से बहुत सुविधाएं हो जाएंगी. सड़क के रास्ते जो दूरी तय करने में कई घंटे लगते थे उसे कुछ ही समय में पूरा कर लिया जाएगा. चारधाम परियोजना के तहत केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को लगभग 900 किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा जा रहा है. इन सब प्रयासों से श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा की नीयत सही है और जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं.

पर्यटन बढ़ाने का मतलब रोजगार के ज्यादा अवसर: केदारनाथ में पहले एक साल के भीतर करीब 5 लाख श्रद्धालु के पहुंचने का रिकॉर्ड था लेकिन पिछले वर्ष करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए आए. अगर पूरी चारधाम यात्रा की बात करें तो पिछले वर्ष 55 लाख से ज्यादा लोगों ने उत्तराखंड में यात्रा की. पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष मानसखंड में उनके द्वारा आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा करने के बाद लोगों को हिमालय में स्थित ऐसी अलौकिक जगह को देखने का अवसर मिला. तब से वहां भी सैकड़ों यात्री पहुंचने लगे हैं. पर्यटन का यह विस्तार सिर्फ एक सेक्टर का विस्तार नहीं है, पर्यटन बढ़ाने का मतलब है रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर.

उत्तराखंड में हो रहे इस विकास ने पलायन की खबरों को बीते दिन की बात बता दिया है. अब उत्तराखंड के स्टार्टअप की खबरें आती हैं. उत्तराखंड के नौजवानों ने 1000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर किए हैं, इसमें भी लगभग आधे यानी करीब 500 स्टार्टअप्स का नेतृत्व उत्तराखंड की बेटियां कर रही हैं.

मैंने लूट बंद की: जब कांग्रेस की सरकार थी तो गरीब और नौजवानों का पैसा बिचौलिये खा जाते थे. भाजपा सरकार लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है. उत्तराखंड के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का 2600 करोड़ रुपए से अधिक उनके खाते में जमा कर दिया गया है. कांग्रेस की सरकार होती तो यह सब कुछ लुट जाता. ये लूट मोदी ने बंद की है और इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है, और इसलिए वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं. जब मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ तो वो कह रहे हैं भ्रष्टाचारी बचाओ.

देवभूमि में बिताया महत्वपूर्ण समय: पीएम ने बताया कि, उन्होंने अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण कालखंड देवभूमि में बिताया है. यहां रहकर उन्होंने खुद देखा है कि गढ़वाल और कुमाऊं में माता-बहनों का पूरा समय लकड़ी, पानी और पशुओं के चारे के इंतजाम में ही बीत जाता था. बहनों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने घर-घर सस्ता सिलेंडर पहुंचाया है, जल जीवन मिशन के तहत भी उत्तराखंड में बहुत काम हुआ है. पीएम ने बताया कि 2019 तक उत्तराखंड में 10 में से केवल एक परिवार के पास पानी की सुविधा थी लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आज उत्तराखंड में 10 में से 9 परिवारों के घरों में नल से जल आता है. अब राशन और दवा के लिए भी चिंता की जरूरत नहीं रही. यहां तक कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन और अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलता रहेगा. यहां ऋषिकेश में एम्स की सुविधा मिली है, गांव-गांव में अच्छे अस्पताल आरोग्य मंदिर बन रहे हैं.

कांग्रेस को बताया विकास विरोधी: पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस को विकास और विरासत दोनों का विरोधी बताया. पीएम ने कहा कि उत्तराखंड का कोई निवासी ये नहीं भूल सकता कि कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया, रुकावटें डाली, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उनके घर जाकर उनको प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया लेकिन इन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया.

अब कांग्रेस ने प्रण लिया है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि हिंदू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे. यहां तक कि कांग्रेस ने हरिद्वार हर की पैड़ी में मां गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठाए और कहा कि हर की पैड़ी नहर के किनारे बसी है.

ब्रह्म कमल से जुड़ी पहचान: पीएम ने कहा कि हमारी पहचान उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल से जुड़ी हुई है. ये धरती ब्रह्मकमल की है और इसलिए वो पांचों सीटों पर कमल खिलाने की अपील करते हैं. अपनी गारंटी को दोहराते हुए पीएम ने कहा कि 'मेरी गारंटी है 24/7 और 2047'

लोगों से करवाया पर्सनल काम: अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद जनता से उनके दो पर्सनल काम करने को कहा. पीएम ने कहा कि पहले तो सभी को गांव-गांव जाकर सभी देवताओं के सामने उनकी तरफ से माथा टेककर प्रणाम करना है और दूसरा काम ये कि घर-घर जाना है और सभी बड़े बुजुर्गों को कहना है कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है.


ये भी पढ़ें:

  1. आज तीर्थनगरी ऋषिकेश से पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  2. उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा
  3. रुद्रपुर विजय शंखनाद रैली: PM का वादा- तीसरे टर्म में 'जीरो बिजली बिल', भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत
  4. जानिए क्‍या है उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र रणसिंघा, जिससे मोदी की रैली में फूंकी गई रणभेरी
  5. पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद, कहा- 5-5 लाख के वोट के अंतर से मिल रही जीत
Last Updated :Apr 11, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.