ETV Bharat / bharat

PM मोदी बोले- कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान का गला घोंटा, अब शहजादे उसकी कॉपी माथे पर लेकर घूम रहे - PM MODI UP Election RALLY

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 12:29 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:03 PM IST

उतर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. अपने करीब 25 मिनट के भाषण में नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा, कांग्रेस के शहजादे रामलला को फिर से टेंट में पहुंचाना चाहते हैं.

Etv Bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो. (Etv Bharat)

बस्ती: बस्ती जनपद के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंडलीय रैली को संबोधित करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत तीन लोकसभा सीटों (बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरिया गंज) के प्रत्याशियों का नाम लेकर राम-राम कहकर शुरू किया.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख देश के बच्चे बच्चे को याद है. अयोध्या का ऐतिहासिक दिन था. इस दिन एनडीए की सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया.

पीएम मोदी ने कहा कि आप अपना वोट बेकार मत करिए और ऐसे व्यक्ति को वोट दीजिए जिसकी सरकार बनने जा रही है. आप वोट देकर पुण्य का काम करिए. मोदी ने पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला. कहा, जो पहले धमकी देते थे आज उनकी हैसियत ऐसी हो गई है जो ना घर का है और ना घाट का.

पाकिस्तान के हमदर्द बनने वाले सपा और कांग्रेस वाले भारत के लोगों को डराने में जुटे हुए हैं. हमें डरा रहे हैं मगर, उन्हें मालूम नहीं कि 56 इंच क्या होता है. वह कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है मगर हम डरने वाले नहीं हैं. आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है बल्कि एनडीए की मजबूत सरकार है.

सपा कांग्रेस के दोनों सहजादों की बार-बार फ्लॉप हो रही फिल्म से लोग परेशान हैं. ये बोल रहे हैं कि यूपी की 69 सीट जीत जाएंगे. मगर यह नहीं मालूम की फिर दिन में सपने देख रहे हैं. 4 जून को देश की जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है. तब यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. इंडी गठबंधन ने तुष्टिकरण की सारी हदों को पार कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर और राम भक्तों से परेशानी है. सपा वाले कहते हैं, राम मंदिर बेकार है, राम भक्त पाखंडी हैं. एक ने तो यहां तक कहा कि राम मंदिर अपवित्र है. यह लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं और इन सबका आका कांग्रेस है.

ये राम मंदिर का कोर्ट का फैसला फिर से बदलना चाहते हैं और राम मंदिर पर फिर से बाबरी का ताला लगाना चाह रहे हैं. ये लोग संविधान की बात करते हैं और यही लोग इमरजेंसी लगाकर संविधान का गला घोंटने की कोशिश भी कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी को कांग्रेस के दफ्तर में मैडम सोनिया ने बाथरूम में बंद कर दिया था. उसके बाद उन्हें सड़क पर लाकर छोड़ दिया था. इन लोगों ने खुद संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और आज संविधान की किताब माथे पर लेकर घूम रहे हैं.

आरक्षण खत्म कर कांग्रेस के लोग आज वोट जिहाद वालों को देना चाहते हैं. पिछड़ों और दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देने की साजिश की जा रही है. ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि विकास का अभी तो ट्रेलर है. अभी तो बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं. सपा पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने यूपी को केवल बदनामी दी थी. बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर था.

लोग जमीन खरीदने से डरते थे. गुंडे माफिया सपा के मेहमान होते थे. आतंकवादियों को कोर्ट से छोड़ने का फरमान जारी होता था. इसलिए आप लोगों को इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े. लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जब 4 जून को आएगा, उसके बाद सपा और कांग्रेस के ये शहजादे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे.

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या आपने कभी इंडी एलाइंस वालों को एक मंच पर इकट्ठे होते देखा है. ये लोग कभी एक मंच पर इकट्ठे नहीं होते और होते भी हैं तो सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए. मेरे मंच पर आप लोग देखिए एनडीए के लोग इकट्ठे हैं.

आप लोग इन्हें एक साथ देख सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 25 मई को आपका वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गाढ़ देगा. इसलिए विकास करने वालों को अपना वोट दें.

ये भी पढ़ेंः संगम के परेड मैदान में आज तीसरी बार जनसभा करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी में 25 हजार महिलाओं से करेंगे संवाद

Last Updated : May 22, 2024, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.