ETV Bharat / bharat

काफिला रुकवा कर अचानक गाड़ी से उतर गए पीएम मोदी, दौड़ने लगी पुलिस और एसपीजी, पढ़िए डिटेल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 8:07 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 8:18 AM IST

फुलवरिया फ्लाईओवर पर पैदल चले पीएम.
फुलवरिया फ्लाईओवर पर पैदल चले पीएम.

पीएम नरेंद्र मोदी (Convoy PM Phulwariya Flyover) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. गुरुवार की रात बीच रास्ते में उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया. इसके बाद पैदल ही निकल पड़े. पीएम को ऐसा करते देख सीएम योगी भी कुछ देर के लिए हैरत में पड़ गए.

फुलवरिया फ्लाईओवर पर पैदल चले पीएम.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. सीएम योगी ने उनकी अगुवानी की. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने गाड़ी में बैठकर धीरे-धीरे पूरी की. फुलवरिया फ्लाईओवर पर पीएम ने अचानक काफिला रुकवा लिया. इसके बाद गाड़ी से उतर गए. यह देखकर एसपीजी और पुलिस अधिकारी भागने-दौड़ने लगे. पीएम मोदी सीएम के साथ धीरे-धीरे पैदल ही आगे बढ़ने लगे. पीएम ने जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया.

काफिले के आगे-आगे पैदल चलते रहे पीएम.
काफिले के आगे-आगे पैदल चलते रहे पीएम.

काशी के लिए अहम है फुलवरिया फ्लाईओवर : फुलवरिया फ्लाईओवर हाल ही में तैयार किया गया है. यहां पीएम ने गाड़ी छोड़कर कुछ दूरी तक पैदल ही रास्ता तय किया. 2018 में फुलवरिया फ्लाईओवर के निर्माण की शुरुआत हुई थी. यह फ्लाईओवर काफी महत्वपूर्ण है. इसका काम साल 2023 में पूरा हुआ. पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी ने ही इस फ्लाईओवर की सौगात दी थी. एयरपोर्ट से आते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते से बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप की तरफ बढ़ रहे थे. जैसे ही उनका काफिला फुलवरिया फ्लाईओवर से लहरतारा की तरफ बढ़ा, अचानक पीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी.

पीएम को देखने के लिए घरों की छतों पर चढ़े लोग.
पीएम को देखने के लिए घरों की छतों पर चढ़े लोग.

पैदल ही आगे बढ़ने लगे पीएम मोदी : पीएम मोदी गाड़ी से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ने लगे. सीएम योगी भी उनके पीछे-पीछे थे. दोनों पैदल चलते हुए लहरतारा की तरफ आगे बढ़े. इस दौरान फ्लाईओवर से सटे मकानों में रहने वाले लोग अपनी बालकनी और छतों से पीएम मोदी को देखकर हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने भी हाथ हिला कर इन सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

लोगों ने किया पीएम का अभिवादन.
लोगों ने किया पीएम का अभिवादन.

पीएम ने तस्वीरें भी खिंचवाई : पीएम मोदी ने फ्लाईओवर पर तस्वीरें भी खिंचवाई. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. लगभग 5 से 7 मिनट तक पीएम मोदी पैदल ही फ्लाईओवर पर चलते नजर आए. थोड़ी देर बाद गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. फुलवरिया फ्लाईओवर बनारस को वरुणा पार से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बाबतपुर एयरपोर्ट और गाजीपुर समेत अन्य जिलों से बनारस आने में लगभग 45 मिनट से ज्यादा के समय की इससे बचत होती है.

सीएम योगी भी रहे पीएम के साथ.
सीएम योगी भी रहे पीएम के साथ.

सबसे बड़ी बात यह है कि बाहर से आने वाले लोग रिंग रोड से सीधे फ्लाईओवर के जरिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंचा जा सकता है. एंबुलेंस को भी काफी कम वक्त में अस्पताल तक पहुंचाना आसान हो चुका है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी वाराणसी दौरा : प्रधानमंत्री की सीएम योगी ने की आगवानी, एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोगों ने बरसाए फूल

Last Updated :Feb 23, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.