ETV Bharat / bharat

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची पर लगेगी मुहर - Lok Sabha elections

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 10:22 PM IST

BJP Central Election Committee, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची के लिए नाम तय करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई मुख्यमंत्री इसमें शामिल हैं. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

BJP Central Election Committee meeting
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

देखें वीडियो

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पांचवीं सूची पर विचार मंथन के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है. बैठक में लोकसभा के 150 के लगभग उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद हैं. बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित विभिन्न राज्यों के कई अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद है.

केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में उत्तर प्रदेश,ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र ,गुजरात , पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के लगभग 150 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. बता दें कि सीईसी पूर्व में दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में 195, दूसरी में 72, तीसरी में 9 और चौथी में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.हालांकि इनमें से उत्तर प्रदेश और बिहार के एक-एक एवं गुजरात के दो यानी कुल मिलाकर चार उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी है. बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण का चुनाव होना है. मतगणना चार जून को होगी.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सीट बंटवारे पर बहस खत्म, बीजेपी ने तीन सीटें जेडीएस के लिए छोड़ीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.