ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी : 'लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है'

author img

By PTI

Published : Mar 1, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:17 PM IST

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग में 7200 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मेरी गारंटी है... मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है.'

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

आरामबाग (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की मंशा सही साबित हुई है और पिछले 10 साल में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र से 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा कि गरीब, किसान, महिलाएं और युवा देश की प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी गारंटी है... मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरी गारंटी है... मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है. जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना...यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है. टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है.

पीएम मोदी ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश गुस्से में है. मोदी ने संदेशखालि की घटनाओं पर चुप्पी साधने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की भी आलोचना की. उन्होंने हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली में कहा, 'चोट का जवाब वोट से देना है.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर पूरे देश की नजर है. मां, माटी और मानुष का ढोल पीटने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों के साथ जो किया, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है. संदेशखालr की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, वह शर्म की बात है.'

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि यह भाजपा के नेतृत्व में निरंतर हुए विरोध प्रदर्शनों से बने दबाव का नतीजा था कि राज्य प्रशासन को आखिरकार संदेशखालि के लोगों के सामने झुकना पड़ा और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा जो लगभग दो महीने से फरार था. जाहिरा तौर पर मोदी अब निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का जिक्र कर रहे थे, जिसे 55 दिनों तक पुलिस के शिंकजे से बचे रहने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. मोदी ने कहा, 'कोई जरूर उसे बचा रहा होगा.ट उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ से पूछा कि क्या लोग माफ करेंगे और राज्य में ऐसे राजनीतिक दल का समर्थन करते रहेंगे.
टीएमसी सरकार पर हर क्षेत्र में भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वह संदेशखालि में उपजे असंतोष के बावजूद 'गांधी जी के तीन बंदरों की तरह है जो अपनी आंख, कान और मुंह बंद रखे हुए था.' उन्होंने सवाल किया कि वामपंथी और कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कठिन सवाल पूछने से क्यों कतराते हैं? मोदी ने कहा, 'इंडी' गठबंधन के नेताओं के लिए, संदेशखालि में टीएमसी द्वारा प्रताड़ित लोगों के साथ खड़े होने के बजाय भ्रष्ट और तुष्टीकरण की राजनीति का समर्थन करना सर्वोपरि है. टीएमसी पर 'आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहने' का उल्लेख करते हुए मोदी ने उन घोटालों का उल्लेख किया जिन्होंने हाल ही में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, नगर निकाय भर्ती और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्षेत्र में राज्य को हिलाकर रख दिया था.

मोदी ने कहा, 'इससे पता चलता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां और फैसले सही हैं तथा इसका मुख्य कारण यह है कि हमारी मंशा सही है.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने हमेशा गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है.' उन्होंने कहा, '21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और हमने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है.'

मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया है कि पर्यावरण अनुकूल तरीके से विकास कैसे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन इसका एक उदाहरण है जो चार राज्यों-पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के माध्यम से तीन रिफाइनरी तक पहुंचेगी. मोदी ने कहा, 'इससे लागत बचेगी और पर्यावरण संबंधी चिंताएं भी कम होंगी.' प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की कच्चे तेल की लगभग 2,790 करोड़ रुपये की लागत से विकसित 518 किलोमीटर लंबी हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

उन्होंने क्षेत्र में रेल परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 2,680 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. परियोजनाओं में झारग्राम-सलगाझारी (90 किलोमीटर) को जोड़ने वाली तीसरी रेल लाइन, सोंडालिया-चंपापुकुर रेल लाइन (24 किलोमीटर) का दोहरीकरण और दनकुनी-भट्टनगर-बाल्टिकुरी रेल लाइन (9 किलोमीटर) का दोहरीकरण शामिल है. मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का विकास वैसा ही हो जैसा भारत के अन्य हिस्सों में हो रहा है.'

प्रधानमंत्री ने कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी. उन्होंने खड़गपुर के विद्यासागर औद्योगिक पार्क में इंडियन ऑयल के 120 टीएमटीपीए की क्षमता वाले 'एलपीजी बॉटलिंग' संयंत्र का भी उद्घाटन किया. यह संयंत्र 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.

पश्चिम बंगाल में अपशिष्ट जल और जलमल शोधन से संबंधित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे हुगली नदी के दोनों ओर हावड़ा, बारानगर और कमरहाटी के लाखों निवासियों को लाभ होगा. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इन परियोजनाओं को विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है. मोदी ने कहा कि अगर किसी राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजना शुरू की जाती है, तो इससे वहां के लोगों के विकास के लिए कई रास्ते खुल जाते हैं.

यह उल्लेख करते हुए कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए इस वर्ष 13,000 करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया है, मोदी ने कहा कि यह 2014 से पहले राज्य को दिए जाने वाले बजट से तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में कई वर्षों से रुकी हुई कई परियोजनाएं पूरी हुईं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले 10 वर्षों में 3,000 किलोमीटर से अधिक लंबे रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है.

उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल में लगभग 100 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में राज्य में 150 से अधिक नयी ट्रेन सेवाएं शुरू हुईं और पांच नयी वंदे भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के लोगों को ट्रेन यात्रा का एक नया अनुभव दे रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल के लोगों के सहयोग से हम विकसित भारत का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे.'

ये भी पढ़ें - धनबाद में प्रधानमंत्री की हुंकार, कहा- मोदी की गारंटी है, जिसने आपका पैसा लूटा, उसे पैसे वापस करना पड़ेगा

Last Updated :Mar 1, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.