ETV Bharat / bharat

'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

PM Modi Bihar Visit: औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अब आपके साथ ही रहेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसते रहे.

'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे
'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 3:49 PM IST

नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है. गया एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को रिसीव किया और उसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए. औरंगाबाद में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

नीतीश की बात सुन हंस पड़े पीएम मोदी: नीतीश कुमार ने कहा कि हम बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब हम गायब नहीं होंगे. हम अब आपके साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम रहेंगे आप ही के साथ. इधर-उधर नहीं होने वाले हैं.यहां का विकास आप करते रहिए हम आपके साथ हैं. नीतीश की बात सुनकर पीएम मोदी हंस पड़े.

"आप विकास कीजिएगा तो क्रेडिट भी आप ही को मिलेगा. हम सभी विकास की क्रेडिट आपको देंगे. इस बार आप 400 सीट पर जीत हासिल करिएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'पीएम मोदी का अभिनंदन'- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में संपन्नता स्थापित करने के लिए सभी परियोजनाएं महत्वपूर्ण और विकास के लिए उपयोगी है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. बहुत खुशी की बात है कि उनके द्वारा अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है. उन योजनाओं में तेजी से काम किया जा रहा है, यह खुशी की बात है. आज मैं पीएम का अभिनंदन करता हूं कि वो फिर से बिहार पधारे हैं.

'2005 से एक साथ हैं':उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 2005 से एक साथ हैं और मिलकर बहुत काम किया है. पहले कहीं कोई काम नहीं हुआ था. कोई पढ़ता नहीं था. बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है. आज रेलवे, पथ निर्माण और नमामि गंगे की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. आमस से दरभंगा तक नया फोरलेन बनाना है. आमस से रामनगर भाग तक का शिलान्यास किया जा रहा है. दानापुर बिहटा के बीच चार लेन एलिवेटेड रोड का योजना अहम है. इसकी मांग हम कर ही रहे हैं. इससे बिहटा से पटना आना जाना आसान हो जाएगा. सब काम तेजी से हो जाए, खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : हाथ में गदा, सीने पर मोदी, माथे पर कमल, 'मोदी के हनुमान' की पूरी इनसाइड स्टोरी जानें

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता

ये भी पढ़ें : बिहार में 40, देश में 400 के लक्ष्य पर पीएम मोदी, औरंगाबाद-बेगूसराय रैली से भरेंगे हुंकार

नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है. गया एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को रिसीव किया और उसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए. औरंगाबाद में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

नीतीश की बात सुन हंस पड़े पीएम मोदी: नीतीश कुमार ने कहा कि हम बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब हम गायब नहीं होंगे. हम अब आपके साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम रहेंगे आप ही के साथ. इधर-उधर नहीं होने वाले हैं.यहां का विकास आप करते रहिए हम आपके साथ हैं. नीतीश की बात सुनकर पीएम मोदी हंस पड़े.

"आप विकास कीजिएगा तो क्रेडिट भी आप ही को मिलेगा. हम सभी विकास की क्रेडिट आपको देंगे. इस बार आप 400 सीट पर जीत हासिल करिएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'पीएम मोदी का अभिनंदन'- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में संपन्नता स्थापित करने के लिए सभी परियोजनाएं महत्वपूर्ण और विकास के लिए उपयोगी है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. बहुत खुशी की बात है कि उनके द्वारा अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है. उन योजनाओं में तेजी से काम किया जा रहा है, यह खुशी की बात है. आज मैं पीएम का अभिनंदन करता हूं कि वो फिर से बिहार पधारे हैं.

'2005 से एक साथ हैं':उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 2005 से एक साथ हैं और मिलकर बहुत काम किया है. पहले कहीं कोई काम नहीं हुआ था. कोई पढ़ता नहीं था. बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है. आज रेलवे, पथ निर्माण और नमामि गंगे की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. आमस से दरभंगा तक नया फोरलेन बनाना है. आमस से रामनगर भाग तक का शिलान्यास किया जा रहा है. दानापुर बिहटा के बीच चार लेन एलिवेटेड रोड का योजना अहम है. इसकी मांग हम कर ही रहे हैं. इससे बिहटा से पटना आना जाना आसान हो जाएगा. सब काम तेजी से हो जाए, खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : हाथ में गदा, सीने पर मोदी, माथे पर कमल, 'मोदी के हनुमान' की पूरी इनसाइड स्टोरी जानें

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता

ये भी पढ़ें : बिहार में 40, देश में 400 के लक्ष्य पर पीएम मोदी, औरंगाबाद-बेगूसराय रैली से भरेंगे हुंकार

Last Updated : Mar 2, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.