ETV Bharat / bharat

'मैंने सच्चाई बताई तो मुझे गालियां देने लगे', बेतिया में विरोधियों पर बरसे PM मोदी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 5:26 PM IST

PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में पांच दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं. 2 मार्च को पीएम मोदी बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा की थी. वहीं आज पीएम बेतिया में हैं. बेतिया में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू यादव पर बड़ा हमला किया और कहा कि 'जंगलराज के कारण पलायन हुआ, इनको सिर्फ अपने परिवार की चिंता है.'

'बिहार में एक ही परिवार फलता फूलता रहा', परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर पीएम मोदी का बड़ा हमला
'बिहार में एक ही परिवार फलता फूलता रहा', परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

बेतिया में पीएम मोदी की सभा

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं. बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को आड़े हाथों लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में बिहार से युवाओं का पलायन एक बड़ी चुनौती रही है. जब बिहार में जंगलराज आया तो यह पलायन और ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों को सच्चाई बतात हूं तो ये लोग मुझे गाी देते है.

लालू पर बरसे पीएम मोदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता की. बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दाव पर लगा दिया. बिहार के नौजवान दूसरे राज्यों के शहरों में रोजी रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता फूलता रहा.ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार को जंगलराज से बचाकर इतना आगे पहुंचाया है.

"एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. क्या कोई भी व्यक्ति सामान्य मानवों को लूटने वाले इस तरह के व्यक्ति को माफ कर सकता है क्या? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहागार है. जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'..तो ये मोदी को गाली देते हैं' : बेतिया रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना लालू परिवार का नाम लिए कहा कि, जब तक बिहार में लालटेन युग रहा तब तक एक ही परिवार की गरीबीर मिटी और एक ही परिवार समृद्ध हुआ और फलता-फूलता रहा. आज जब लोगों को मोदी ये सच्चाई बताता है तो ये लोग मुझे गाली देते हैं. आज इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है.

विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी: पीएम ने आगे कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है. पीएम ने बिहार वासियों को 13 हजार करोड़ की योजनाओं का उपहार दिया है. पीएम ने योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद लोगों को बधाई दी. साथ ही देरी स पहुंचने के कारण पीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी भी मांगी.

ये भी पढ़ें : 'अरे एक फ्रेम में आइये..', देखिए जब PM मोदी ने CM नीतीश का हाथ पकड़कर माला में पिरोया

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले 12 वीं की ये छात्रा क्यों हो गयी वायरल, देखिए

ये भी पढ़ें : 'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

ये भी पढ़ें : Watch Video: CM नीतीश ने PM मोदी का ऐसे किया अभिवादन, स्वागत के लिए लोगों को हड़काया, हंसी नहीं रोक पाए मोदी

ये भी पढ़ें : 'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

Last Updated :Mar 6, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.