ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का AI अवतार भी करेगा लोकसभा चुनाव में रैलियां, BJP का प्रचार होगा हाईटेक

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 4:52 PM IST

Etv Bharat pm-modi-ai-avatar-will-hold-rallies-in-up-loksabha-elections-2024
Etv Bharat पीएम मोदी का AI अवतार भी करेगा यूपी में रैलियां,

इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के AI अवतार (PM Modi AI avatar will hold rallies in UP) की मदद लेगी. प्रमुख लोकसभा सीटों पर भाजपा रोड शो करेगी. इसके लिए विशेष वैन तैयार की जा रही है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी चुनाव (Loksabha Elections 2024) प्रचार में प्रयोग करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती. 2014 से ही वर्चुअल रैलियां कर रही भारतीय जनता पार्टी इस बार AI तकनीक का इस्तेमाल करके भी नेताओं की रैलियां को करेगी. इससे एक बार में नेता कई जगह अपने भाषण दे सकेंगे. लोगों को सजीवता का अनुभव होगा. यही नहीं प्रमुख लोकसभा सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो भी होंगे. जिसको लेकर विशेष वैन तैयार की जा रही हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी अपने पक्ष में माहौल तैयार करेगी.

भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक में महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं. लगभग एक महीने तक चलने वाले चुनाव अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगभग 300 रैलियां और सभाएं मिलाकर करेगी. दिन में 100 के करीब बड़ी रैलियां हो सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कार्यक्रम ऐसे बनेंगे, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों और 80 लोकसभा सीटों को कवर किया जा सके. उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री जिस जिले में नहीं जा सकेंगे, उसकी सीमा पर रैली का आयोजन किया जाएगा जिसके जरिए दो लोकसभा सीट या जिले का कवर किया जा सकेगा.

लंबे समय से सभाओं और रैली की जिम्मेदारी को देख रहे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को महत्वपूर्ण काम दिया गया है. विधायक करेंगे कि बड़े नेताओं जैसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष गृहमंत्री रक्षा मंत्री की रैली कहां-कहां हों. इसके अतिरिक्त छोटी स्वभाव के विषय में भी अपनी महत्वपूर्ण सलाह व चुनाव प्रबंधन समिति को देते रहेंगे. दूसरी ओर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी तैयारी को लेकर मदद करेंगे और हर जिले तक रैलियों की व्यवस्था को संभालेंगे. जेपीएस राठौर जगह-जगह प्रचार अभियान में किस तरह के प्रयोग किए जाएंगे. नेताओं के आवागमन की व्यवस्था कैसे होगी. भीड़ जुटाने के इंतजाम कैसे और किसके जरिए किए जाएंगे. इन सारी बातों को तय किया जा चुका है.

भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पार्टी तय कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की कई रैली AI तकनीक के माध्यम से की जाएंगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का AI अवतार नजर आएगा. एक साथ आठ रेलिया के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बड़े नेताओं के AI अवतार तैयार किए जाएंगे. यही नहीं बड़े रोड शो की भी तैयारी की जा रही हैं. जिनके जरिये बीजेपी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम सेअपना माहौल तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें- BJP ने इन पर बार-बार जताया भरोसा, क्या वोटर मारने देंगे जीत का सिक्सर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.