ETV Bharat / bharat

आखिर पाकिस्तान ने माना- घुसपैठ करने वाला नागरीक पाकिस्तानी ही था, सेना ने पाक रेंजर्स को सौंपा शव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 6:38 AM IST

Indian Army
सेना ने पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा शव

श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को भारतीय सीमा में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी शख्स को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तान पहले तो उसे अपने मुल्क का नागरीक मानने से इंकार कर रहा था, लेकिन बाद में उसने शव को ले लिया. जानिए पूरा मामला.

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स पहले मारे गए नागरिक को पाकिस्तानी मानने को तैयार नहीं थे, आखिरकार फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने माना मारा गया नागरिक पाकिस्तान का ही था.

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश : बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर की सुंदरपुरा बीओपी के पास गुरुवार मध्य रात्रि इस पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी. जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने इस पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए देखा तो उन्होंने उसे ललकारा और चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिससे इस नागरिक की मौत हो गई. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने नौ राउंड फायर किए. मारे गए पाकिस्तानी नागरिक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान भी चलाया.

इसे भी पढ़ें : भारत-पाक सीमा में घुसपैठ करता मारा गया पाक घुसपैठिया, BSF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

फ्लैग मीटिंग के बाद शव पाकिस्तान को सौंपा : जानकारी के मुताबिक पहले पाकिस्तानी रेंजर्स यह मानने को तैयार नहीं थे कि मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी था, लेकिन फ्लैग मीटिंग के बाद आखिरकार पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अपने मुल्क का नागरीक मान ही लिया. इसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें मृतक का शव सौंप दिया.

पहले भी मारे जा चुके हैं पाकिस्तानी घुसपैठिए : बता दें कि पहले भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में पिछले चार सालों में चार घुसपैठिए मारे जा चुके हैं. पाकिस्तानी घुसपैठियों ने दो बार अनूपगढ़, एक बार रायसिंहनगर और एक बार श्रीगंगानगर सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.