ETV Bharat / bharat

अब सुई का डर हो जाएगा फुर्र, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की इंजेक्शन लगाने की नई तरकीब - Painless Injection Technique BMC

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:15 PM IST

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर ने इंजेक्शन लगवाने के डर को खत्म करने के लिए एक नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. इसके लिए उन्होंने गेट कंट्रोल थ्योरी को आधार बनाया है. उनका दावा है कि इस टैक्निक से इंजेक्शन लगवाने से दर्द का एहसास नहीं होता. कैसे काम करती है ये तकनीक पढ़िए इस खास खबर में.

PAINLESS INJECTION TECHNIQUE BMC
अब सुई का डर हो जाएगा फुर्र (ETV Bharat)

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की इंजेक्शन लगाने की नई तरकीब (ETV Bharat)

सागर। आपने ऐसी कितनी तस्वीरें और नजारे किसी डाॅक्टर की क्लीनिक में देखे होगें,जिसमें लोग डाॅक्टर से इंजेक्शन लगवाते समय दर्द के मारे चिल्लाते हैं. दुनिया का कितना भी बहादुर आदमी क्यों ना हो, उसे सुई का डर जरूर लगता है. ये मेडिकल साइंस में एक बीमारी कहलाती है जिसे ट्रिपेनोफोबिया (Trypanophobia) का नाम दिया है. इस बीमारी से किसी भी इंसान को सुई लगवाने से डर लगता है. इस डर को खत्म करने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष ने मेडिकल साइंस की एक थ्योरी के आधार पर कुछ तकनीकों को मिलाकर एक नया तरीका तैयार किया है. इस नई तकनीक में सुई लगवाने वाले मरीज को दर्द का पता ही नहीं चलता है और लोग आसानी से इंजेक्शन लगवा लेते हैं.

क्या है ट्रिपैनोफोबिया (Trypanophobia)

ट्रिपैनोफोबिया एक ग्रीक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी भी सुई की तरह नुकीली वस्तु से डर लगना है. ट्रिपैनोफोबिया कई लोगों में सामान्य होता है कि डाॅक्टर या नर्स के सुई लगाने के वक्त दर्द के कारण कराहते या कोई सामान्य प्रतिक्रिया करते हैं. लेकिन कई लोगों को चक्कर आना, मतली, बेहोशी,ब्लड प्रेशर में बढ़ोत्तरी और हृदय गति बढ़ जाने जैसे लक्षण सामने आते हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में नुकसान ये होता है कि टीकाकरण और इंजेक्शन के जरिए दी जाने वाली दवाओं से लोग डरते हैं और इलाज पर असर पडता है. कई अध्ययनों में सामने आया है कि दो तिहाई से ज्यादा बच्चे और एक चौथाई व्यस्क इसका शिकार होते हैं.

गेट कंट्रोल थ्योरी ने दिखाया रास्ता

बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के हैड डॉक्टर सर्वेश जैन कहते हैं कि खासकर ट्रिपैनोफोबिया को खत्म करने के लिए मैं कई दिनों से काम कर रहा था. इंजेक्शन लगाने का कोई ऐसा तरीका हो, जिसमें लोगों को डर ना लगे, क्योकिं जिनको ज्यादा सुई का डर लगता है,उनका किसी भी बीमारी का इलाज काफी कठिन हो जाता है.

डॉक्टर सर्वेश जैन कहते हैं कि "इसके लिए मैनें गेट कंट्रोल थ्योरी को आधार बनाया. ये थ्योरी 1965 में बिट्रिश वैज्ञानिक मेल्जैक और वाॅल ने पेश की थी. इनका कहना था कि मस्तिष्क तक किसी भी तरह के एहसास पहुंचने का एक ही रास्ता होता है. ये एहसास तीन तरह के होते हैं जिनमें दर्द,कंपन और तापमान होता है. किसी भी तरह के स्पर्श या दबाव की अनुभूति रीढ़ की हड्डी के माध्यम से न्यूराॅन्स के जरिए मस्तिष्क तक पहुंचती है. एक ही समय में मस्तिष्क तक सिर्फ दो एहसास पहुंच सकते हैं. अगर एक समय में कंपन और तापमान को मस्तिष्क में भेजा जाए, तो दर्द को मस्तिष्क तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाता है और दर्द का एहसास नहीं होता है."

Painless Injection Technique BMC
इंजेक्शन लगाने की नई तरकीब (ETV Bharat)

थ्योरी के आधार पर बनाई तकनीक

डाॅ सर्वेश जैन का कहना है कि "इसके लिए मैनें सबसे पहले बाइब्रेशन वाला पेन तलाश किया, जिसके टिप के जरिए शरीर में कंपन कराया जा सकता है. इसके साथ मैनें इथाइल क्लोराइड स्प्रे तैयार करवाया. इथाइल क्लोराइड का उपयोग पहले एनेस्थीसिया की दवा के तौर पर किया जाता था. मैनें सुई लगाने के पहले बाइब्रेशन पेन के जरिए कंपन कराया, इसी समय इथाइल क्लोराइड का स्प्रे भी किया और इसी दौरान इंजेक्शन लगा दिया. इन दोनों का एक साथ उपयोग करने से रीढ़ की हड्डी के जरिए मस्तिष्क सिर्फ कंपन और तापमान का संदेश पहुंच पाया और दर्द के एहसास को मस्तिष्क तक पहुंचने जगह ही नहीं मिलती है,तो मरीज को सुई लगने पर भी दर्द नहीं होता है."

ये भी पढ़ें:

कोविशील्ड वैक्सीन लगाए तीन साल हो गए, चिंता मत कीजिए, डॉक्टर बोले- कुछ नहीं होगा

ल्यूपस में पूरे शरीर में पड़ जाते हैं चकत्ते, झड़ जाते हैं बाल, रहें संभलकर, जानें क्या है ये बीमारी

दर्द को खत्म करना मेरा मकसद

डाॅ सर्वेश जैन बताते हैं कि एक डाॅक्टर के तौर पर मेरा मकसद लोगों को दर्द से निजात दिलाना है. मैं हर तरह के दर्द को कम करने या खत्म करने के लिए मेडिकल साइंस और तकनीक के जरिए नए-नए तरीके ईजाद करने के लिए काम कर रहा हूं. सुई लगाने के डर को खत्म करने का ये तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.