ETV Bharat / bharat

केरल में पीएम मोदी बोले- विपक्ष मान चुका है कि वह चुनाव हारेगा, इसलिए मुझे भला-बुरा कह रहा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 3:36 PM IST

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ-साथ देश से गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदीयूड गारंटी' है.

PM Modi visits Kerala
केरल में पीएम मोदी

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा और देश की प्रगति को लेकर उसके पास कोई खाका नहीं है इसलिए वह उन्हें 'भला-बुरा' कहने की रणनीति अपना रहा है. मोदी ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें.

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती. मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि वह केरल के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ-साथ देश से गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदीयूड गारंटी' है. इससे पहले उन्होंने इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का निरीक्षण किया. यहां का दौरा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने इस दौरान अंतरिक्ष में जाने वाले 4 अंतरिक्षयात्रियों के नामों की भी घोषणा की.

पढ़ें: अंतरिक्ष में जाएंगे भारत के ये चार एस्ट्रोनॉट, पीएम ने इनके नामों की घोषणा की

Last Updated : Feb 27, 2024, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.