ETV Bharat / bharat

NTA ने फिर बढ़ाई CUET UG की आवेदन तारीख, अब 5 अप्रैल तक होंगे रजिस्ट्रेशन - CUET UG 2024 Registration

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 8:32 PM IST

CUET UG 2024 Registration Date Extended
CUET UG 2024 Registration Date Extended

CUET UG 2024 Registration Date Extended, देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च को थी. हालांकि, अब एनटीए ने इसे बढ़ाते हुए 5 अप्रैल कर दिया है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को फिर बढ़ा दिया है. एनटीए ने पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च बढ़ाते हुए अब 5 अप्रैल कर दिया है. ऐसे में जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वो अब आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के जरिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि काफी सारे विद्यार्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, एबीसी आईडी और पासपोर्ट से लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में अब स्कूल आईडी को भी रजिस्ट्रेशन के लिए वैलिड कर दिया गया है. जबकि विद्यार्थियों को डिजिलॉकर के जरिए जनरेट होने वाले एबीसी आईडी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा था. यह आईडी आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए जनरेट होते हैं. अधिकांश विद्यार्थियों के एबीसी नंबर जनरेट नहीं हो पा रहे थे. इसी के चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा था. साथ ही विद्यार्थियों को अब स्कूल की आईडी से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें - CUET के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, अभ्यर्थियों ने तिथि बढ़ाने की मांग की - CUET UG 2024

इसके बाद अब विद्यार्थी 5 अप्रैल रात 9:50 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं, रात 11:50 तक वो ऑनलाइन फीस जमा कर पाएंगे. इससे पहले भी 27 मार्च को सीयूईटी यूजी के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई थी, जिसे 4 दिन बढ़ाया गया था. इसके साथ ही विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की सुविधा 2 से 3 अप्रैल के लिए दी गई थी, लेकिन अब 6 व 7 अप्रैल कर दी गई है, जिसमें 7 अप्रैल रात 11:50 तक विद्यार्थी करेक्शन कर सकेंगे.

आपको बता दें कि CUET UG की परीक्षा 15 से 31 मई, 2024 के बीच में आयोजित होगी. इस परीक्षा में बीते साल पर 14.9 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके जरिए करीब 200 से ज्यादा देश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन विद्यार्थियों को मिलेगा. इस बार यह परीक्षा हाइब्रिड मोड यानी पेन पेपर (ऑफलाइन) और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दोनों पर आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.