ETV Bharat / bharat

राजद का दावा गठबंधन में नहीं है विरोधाभास! पलामू में प्रचार में नहीं नजर आ रहे कांग्रेस और जेएमएम के बड़े नेता - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 4:34 PM IST

Campaigning in support of RJD. पलामू में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक किसी बड़े नेता की बड़ी रैली नहीं हुई है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा है कि गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है, लेकिन चुनाव प्रचार में दूसरे दल के बड़े नेता नजर नहीं आ रहे हैं.

Campaigning in support of RJD
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड में इंडी गठबंधन की तरफ से राजद को पलामू लोकसभा सीट मिली है. पलामू लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल ने ममता भुइयां को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार खत्म होने में पांच दिन बचे है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह गांव में कैम्प कर रहे हैं.

वहीं, इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं. राष्ट्रीय जनता दल यह दावा कर रहा है कि गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव का कहना है गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है. विरोधाभास रहता तो पार्टी चतरा से प्रत्याशी खड़ा कर सकती थी. महागठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है.

Campaigning in support of RJD
जनसंपर्क अभियान में आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां (ईटीवी भारत)
राजद नेता कई अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे हैं कैम्प

पलामू में राष्ट्रीय जनता दल के नेता अलग-अलग गुटों में बंट कर प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी ममता भुइयां अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहीं हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे है. राजद नेता सह पार्टी के संभावित प्रत्याशी नरेश सिंह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र जबकि गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के इलाके में कैंप कर रहे हैं.

Campaigning in support of RJD
जनसंपर्क अभियान में आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां (ईटीवी भारत)
कांग्रेस और जेएमएम के बड़े नेताओं की नही हुई है सभा

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेताओं की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कोई जनसभा नहीं हुई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक वे खुद इलाके में कैम्प कर रहे हैं. महागठबंधन एकजुट है. वे सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं. पार्टी मेहनत कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सीएम चम्पाई सोरेन इलाके में आने वाले हैं. वे प्रचार में लगे हुए हैं. गठबंधन मजबूत है अपने-अपने स्तर से प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू सीट के लिए 13 मई को मतदान, भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को कहां-कहां मिली है चुनौती, ममता का क्या है प्लस प्वाइंट - Lok Sabha Election 2024

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- पानी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा - Lok Sabha Election 2024

पलामू लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी ममता भुइयां ने किया नामांकन, प्रक्रिया में लगे ढाई घंटे - Mamta Bhuyan files nomination

फॉर्च्यूनर की मालकिन हैं लालू यादव की प्रत्याशी, बीजेपी कैंडिडेट के पास है 12 लाख का लोन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.