ETV Bharat / bharat

जानें कौन हैं नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले 8 मंत्री, कैसा रहा है राजनीतिक सफर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 6:28 AM IST

Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार महागठबंधन को बाय-बाय कहने के बाद एनडीए में शामिल हो गए. रविवार को ही फिर से 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. जानें कौन हैं ये 8 मंत्री, कैसा रहा है इनका राजनीतिक सफर?

सीएम नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लिए शपथ
सीएम नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लिए शपथ

पटनाः बिहार में एनडीए सरकार बन गई. पटना राजभवन में सीएम नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद का शपथ ली. इसके अलावे भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. 6 अन्य नेता मंत्री पद का शपथ लिए जिसमें जदयू और भाजपा के नेता शामिल हैं. हालांकि अभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.

सीएम के साथ 8 मंत्रियों का शपथ ग्रहणः मंत्री पद की बात करें तो दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावे जदयू नेता विजय चौधरी, जदयू नेता विजेन्द्र यादव, जदयू नेता श्रवण कुमार, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और भाजपा विधायक प्रेम कुमार हैं. ये 6 नेता भी मंत्री पद की शपथ ली.

कौन हैं सम्राट चौधरी? बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. इनके पिता जाने माने नेता हैं. सम्राट चौधरी 1999 में पहली बार राजद कोटे से विधायक बने थे. राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहे. बाद में जीतन राम मांझी के साथ चले गए थे. फिर भाजपा के साथ गए. 2020 में एनडीए की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 27 मार्च 2023 को सम्राट को भाजपा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

पटना राजभवन में डिप्टी सीएम पद का शपथ लेते सम्राट चौधरी
पटना राजभवन में डिप्टी सीएम पद का शपथ लेते सम्राट चौधरी

विजय सिन्हाः बिहार के दूसरे नए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं. लखीसराय से तीन बार विधायक का चुनाव जीत तुके हैं. 2020 में बिहार विधानसभा का अध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा के चर्चित नेता माने जाते हैं. डिप्टी सीएम बनने से पहले विजय सिन्हा विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, लेकिन अब दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में बिहार की सेवा करेंगे.

पटना राजभवन में डिप्टी सीएम पद का शपथ लेते विजय कुमार सिन्हा
पटना राजभवन में डिप्टी सीएम पद का शपथ लेते विजय कुमार सिन्हा

विजय चौधरीः वर्तमान में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. महागठबंधन की सरकार में पहले वित्त मंत्री बने. रविवार को महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद एनडीए की सरकार में भी मंत्री पद की शपथ ली हैं. बता दें कि विजय कुमार चौधरी जदयू के जाने माने नेता हैं. हमेशा नीतीश कुमार के साथ रहने वाले विजय कुमार चौधरी 1982 में दलसिंहसराय विधानसभा से विधायक के रूप में चयनित हुए थे. इसके बाद सरायरंजन से विधायक रहे. बिहार जदयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते विजय कुमार चौधरी
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते विजय कुमार चौधरी

बिजेंद्र यादवः बिजेंद्र यादव सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. 77 साल के बिजेंद्र 8 बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वह 8वीं बार बिहार सरकार में मंत्री बने हैं. रविवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. उनको सीएम का करीबी माना जाता है.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते विजेंद्र यादव
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते विजेंद्र यादव

श्रवण कुमारः सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक हैं. बिहार मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. जेपी आंदोलन के समय से राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई और 1995 से नालंदा से लगातार विधायक रहे हैं.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते श्रवण कुमार
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते श्रवण कुमार

सुमित कुमार सिंहः सुमित कुमार सिंह जमुई के चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौधौगिकी मंत्री रह चुके हैं. 2010 में JMM से चुनाव लड़े थे. 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 2020 में चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए. पिता नरेंद्र सिंह और दादा श्रीकृष्ण सिंह भी बिहार और चकाई विधानसभा में मंत्री थे. दो भाई भी विधायक हैं.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते सुमित सिंह
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते सुमित सिंह

सन्तोष सुमनः संतोष कुमार सुमन वर्तमान में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधुबनी के राजनगर से विधायक हैं. संतोष सुमन भी नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ ली. पूर्व में भी महागठबंधन की सरकार में मंत्री रहे हैं, लेकिन राजनीतिक विवाद के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा और एनडीए में जाकर शामिल हो गए.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते संतोष सुमन
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते संतोष सुमन

प्रेम कुमारः प्रेम कुमार गया टाउन से भाजपा विधायक हैं और पिछले आठ बार से जीतते आ रहे हैं. 1990 से गया टाउन से विधायक हैं. 2005 में बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रहे हैं. 2008 में भवन निर्माण मंत्री, 2010 में नगर विकास मंत्री, 2015 में विधासभा में नेता प्रतिपक्ष, 2017 में कृषि मंत्री और 2019 में पशुपालन मंत्री बने. एक बार फिर एनडीए की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते प्रेम कुमार
पटना राजभवन में मंत्री पद का शपथ लेते प्रेम कुमार

यह भी पढ़ेंः

सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, 8 मंत्रियों ने ली शपथ

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

जय श्रीराम से गूंज उठा बिहार का राजभवन, सम्राट चौधरी लेते रहे शपथ लोग लगाते रहे नारे

'BJP और RJD उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं'- PK

'DNA oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी

'नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'- तेजप्रताप का तंज

Last Updated : Jan 29, 2024, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.