ETV Bharat / bharat

'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था लेकिन अब कितना देर तक..' CM नीतीश ने दिलायी 'जंगलराज' की याद - Narendra Modi Bihar Visit

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 1:19 PM IST

'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था अब कितना देर तक..' नीतीश कुमार ने जंगलराज की दिलाई याद
'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था अब कितना देर तक..' नीतीश कुमार ने जंगलराज की दिलाई याद

Narendra Modi Bihar Visit: चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे हैं. इस दौरान मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले साल 2005 से पहले कोई शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाता था. 15 साल तक जनता ने मौका दिया लेकिन उनलोगों ने बिहार में कुछ नहीं किया.

नीतीश कुमार ने जंगलराज की दिलाई याद

जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. पहले चरण के तहत जमुई में उनकी पहली जनसभा हो रही है.पीएम मोदी और नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेताओं ने मिलकर जमुई प्रत्याशी व चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से हुंकार भरते हुए आरजेडी के कार्यकाल पर सवाल उठाए और जनता से एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की.

नीतीश कुमार का आरजेडी पर हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मिलकर बहुत काम किया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं. हम 2005 से मिलकर बिहार में काम कर रहे हैं. हमने तेजी से काम किया है.

"शाम को पहले कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था और आज बड़ा-बड़ा बात करेगा. 15 साल तक उनको मौका मिला लेकिन बिहार में कुछ नहीं हुआ. हमें जब मौका मिला तो हमने मिलकर काम किया. पहले शाम को कोई निकलता नहीं था. अब देर तक चाहे लड़का हो या लड़की हो सब निकलते हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार

'इधर-उधर नहीं होंगे': उन्होंने आगे कहा कि 2005 के बाद हमने काम किया है. वो तो बीच में हम उनलोगों (महागठबंधन) को अपने साथ कर लिए थे इसलिए बोलता है कि वही लोग काम किया है. गड़बड़ कर रहा था तो छोड़ दिए. मंच से एक बार फिर नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम साथ हैं और अब इधर-उधर नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:

बिहार में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे PM मोदी, जमुई में चिराग के जीजा के लिए मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, बोले- 'प्रधानमंत्री ने गया में चुनावी सभा का दिया है आश्वासन' - Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी की बिहार पर विशेष नजर, 72 घंटे के अंदर दो बार करेंगे दौरा, नवादा में आईजी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण - PM Modi Bihar Visit

जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.