ETV Bharat / bharat

फडणवीस ने की घोषणा, महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्‍याण से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव - CM Eknath son Shrikant Shinde

author img

By ANI

Published : Apr 6, 2024, 4:16 PM IST

Shiv Sena MP Shrikant Shinde, महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्‍याण से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव. उक्त जानकारी उप मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने दी. इसके साथ ही कल्याण सीट से उम्मीदवारों को लेकर लगाई जा रही कयासबाजी पर विराम लग गया.

Shrikant Shinde
श्रीकांत शिंदे

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को घोषणा की कि सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे 2024 के लोकसभा चुनाव में कल्याण से चुनाव लड़ेंगे. डिप्टी सीएम ने महायुति गठबंधन में विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि श्रीकांत शिंदे कल्याण से महायुति के उम्मीदवार हैं. बता दें कि महायुति गठबंध में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि श्रीकांत शिंदे के नाम की घोषणा महायुति गठबंधन में एकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह महायुति के लोगों के बीच एकता को दर्शाता है. भाजपा और शिवसेना भाई-भाई हैं, इसलिए आज देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे की घोषणा की और भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता श्रीकांत शिंदे के साथ होंगे. लोकसभा चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए, शिवसेना नेता ने कहा कि हम 400 से अधिक सीटों के अंतर के साथ एक बार फिर मोदी जी को लाएंगे. हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं.

मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) की दो बार की पार्षद वैशाली दरेकर से मुकाबला करेंगे. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक सीटों वाला राज्य है. वहीं राजनीतिक विविधता के अलावा महत्वपूर्ण चुनावी प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाता है.

ये भी पढ़ें - क्या केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.