ETV Bharat / bharat

MP के कूनो से राजस्थान के कैलादेवी अभ्यारण्य मे पहुंचा चीता, ग्रामीणों में मचा हड़कंप - Cheetah Reached Karauli

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 1:56 PM IST

Updated : May 4, 2024, 6:04 PM IST

कैलादेवी अभ्यारण्य मे पहुंचा चीता
कैलादेवी अभ्यारण्य मे पहुंचा चीता (फोटो ईटीवी भारत करौली)

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता निकलकर करौली के मंडरायल डांग क्षेत्र के सिमारा गांव में चला आया है. इलाके में चीते की हलचल से ग्रामीणों में दहशत है.

करौली. कूनो अभ्यारण्य से एक चीता निकलकर करौली के मंडरायल डांग क्षेत्र के सिमारा गांव में आ गया है. जैसे ही ग्रामीणों ने चीता को देखा तो ग्रामीणों में दहशत का मौहल है. ग्रामीणों ने चीता के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दे दी है. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और चीता के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

कूनो के अभ्यारण्य से चीता आने की पुष्टि खुद डीएफओ सुमित बंसल ने की है. हालांकि वर्ल्ड लाइफ के डीएफओ पीयूष शर्मा हैं जो चिता की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि दरअसल वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कूनो अभ्यारण्य से एक चीता चंबल नदी को पार कर राजस्थान के कैलादेवी अभ्यारण के सीमारा गांव मे आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

पढ़ें: चूहों से फैल रहा यह खतरनाक रोग, Brucellosis के 61 मामले सामने आए - Disease From Rats

मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुचीं और चीता को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. सूचना पर करौली डीएफओ सुमित बंसल और डीएफओ पियूष शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि चीता एक पेड़ के नीचे आराम करता हुआ नजर आ रहा है. फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि चीता आराम करता हुआ नजर आ रहा है. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है. वन विभाग की टीम चीते को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

फिलहाल अभी चीता चंबल नदी के किनारे बैठा हुआ है. चीता को पकड़ने के लिए कूनों अभ्यारण्य से टीम मंडरायल के सिमारा गांव के जंगलों में पहुंची चुकी है. टीम ने चीता को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है, वन विभाग के कार्मचारी चीते के आसपास घेराबंदी किए हुए हैं. करौली DFO पीयूष शर्मा सहित कूनों अभ्यारण्य के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. चीता के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम भी मौके पर मौजूद.

Last Updated :May 4, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.