ETV Bharat / bharat

हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट बनी हॉट सीट! INDI गठबंधन से सुशील गुप्ता, INLD से अभय चौटाला आखिर BJP से कौन?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 8:57 AM IST

Kurukshetra Lok Sabha Seat Analysis: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज चुका है. हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होने वाली है. इस बार सूबे में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनती जा रही है. एक ओर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अभय चौटाला को उतारने का फैसला किया है तो दूसरी ओर कांग्रेस-आप गठबंधन ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है. बड़ी बात यह है कि इस सीट पर बीजेपी ने अभी तक अपने तुरुप के पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में आखिर इस सीट पर क्या समीकरण बन रहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Kurukshetra Lok Sabha Seat Analysis
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट

कुरुक्षेत्र: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी. वहीं, शनिवार (16 मार्च) को ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD इनेलो) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सबसे पहले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के द्वारा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से अभय चौटाला को उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की गई है. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के द्वारा भी हरियाणा में सबसे पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की घोषणा की गई थी, जहां से आम आदमी पार्टी के द्वारा डॉक्टर सुशील गुप्ता को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में उतारा गया है. 2 पार्टियों के बड़े दिग्गज नेताओं को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतरने से यह सीट हॉट सीट बनती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है.

कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट पर रोचक हुआ चुनाव: इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के दौरान जब उनके उम्मीदवार सुशील गुप्ता का नाम घोषित किया गया था, तब से ही भारतीय जनता पार्टी की कुरुक्षेत्र लोकसभा को लेकर मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. अब इनेलो ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए अभय चौटाला के नाम की घोषणा कर दी. इसके बाद से ही कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहने की संभावना बनती जा रही है. दोनों पार्टी के द्वारा यहां पर पूरा दमखम दिखाया जा रहा है, ताकि वह कुरुक्षेत्र लोक सभा से जीत हासिल कर सके.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट हरियाणा में तय करेगी आम आदमी पार्टी का भविष्य: इंडिया गठबंधन के चलते आम आदमी पार्टी के द्वारा हरियाणा में एक लोकसभा की सीट मांगी गई थी, जिसके चलते उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा को चुना था और यहां पर उन्होंने अपने उम्मीदवार को भी उतार दिया है. अगर पंजाब चुनाव की बात करें तो वहां पर आम आदमी पार्टी का पहली बार केवल एक ही सांसद बना था, अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसे देखते हुए हरियाणा में आम आदमी पार्टी का भविष्य कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट तय करेगी.

Kurukshetra Lok Sabha Seat Analysis
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट.

कुरुक्षेत्र में दांव में AAP का भविष्य: अगर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी जीतती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर आम आदमी कुछ हद तक सफलता हासिल कर सकती है. अगर यहां से उनके उम्मीदवार सुशील गुप्ता हार जाते हैं तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसलिए यहां पर आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर जाकर काम कर रही है और वोट जुटा रही है. सुशील गुप्ता के लिए लोगों से वोट की अपील करने के लिए खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान भी कुरुक्षेत्र में आ चुके हैं.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी का मंथन जारी: आम आदमी पार्टी के द्वारा अग्रवाल समाज से उम्मीदवार उतारने के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. अब उनके सामने एक और बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई है क्योंकि अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा में जाट समुदाय की सबसे ज्यादा वोट है तो वही अग्रवाल समाज का भी कुरुक्षेत्र लोकसभा में अच्छा वोट बैंक है.

कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट समीकरण: सुशील गुप्ता के चुनावी रण में उतरने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी अग्रवाल समाज से किसी उम्मीदवार को चुनावी रण में उतारा जा सकता है. इसके चलते नवीन जिंदल और करनाल नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता के नाम की चर्चा चल रही है ताकि अग्रवाल समाज की वोट को काटकर यहां से जीत हासिल कर सके. लेकिन, अब अभय चौटाला के द्वारा कुरुक्षेत्र चुनावी रण में उतरने के बाद कुरुक्षेत्र लोकसभा में सबसे ज्यादा वोट बैंक वाली जाट जाति अब अपने समाज और जाति के अभय चौटाला का समर्थन कर सकते हैं तो ऐसे में अब बीजेपी के सामने और भी ज्यादा मुश्किल है खड़ी होती हुई दिखाई दे रही हैं.

2019 के क्या रहे थे समीकरण: राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की बात करें यहां पर इंडियन नेशनल लोकदल पहले जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन, अब समीकरण 2019 के चुनाव से बदले हुए हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नायब सैनी को उम्मीदवार के तौर पर भेजा गया था जिन्होंने यहां पर करीब 68,8629 वोट लेकर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा निर्मल सिंह को उम्मीदवार के तौर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उतारा गया था, जो 30,4038 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे. तीसरे नंबर पर बीएसपी पार्टी की शशि ने करीब 75,000 वोट हासिल की थी. जन जनता पार्टी प्रत्याशी जय भगवान करीब 68,000 वोट लेकर चौथे नंबर पर आए थे. इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के द्वारा अर्जुन चौटाला को कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया था जिनको करीब 60,000 वोट मिली थी और वह पांचवें नंबर पर आए थे.

बीजेपी से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कौन उतरेगा मैदान में?: इस बार समीकरण थोड़े बदले हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकल पार्टी के दो बड़े नेता कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी के ऊपर मंथन जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा से किसको प्रत्याशी चुनती है और यहां की जनता किसको विजय रथ पर सवार कराती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीखों की सारी डिटेल्स, जानिए एक क्लिक में

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली सूची के उम्मीदवार कितने दमदार? क्या कहते हैं जानकार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.