ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: AAP के पास स्टार प्रचारकों की कमी, केजरीवाल व मान समेत कुछ ही दिग्गज प्रचारक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 4:59 PM IST

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी को स्टार प्रचारकों की कमी हो गई है. इस बार अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा कुछ ही लोगों को पार्टी के प्रचार की कमान संभालनी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के पास स्टार प्रचारकों की कमी है. दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के आरोप में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व शिक्षा मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह जेल में हैं. ये लोग पार्टी के स्टार प्रचारक माने जाते हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कई बार नोटिस भेज चुकी है. इस बार अब अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभालनी पड़ेगी.

इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, गोवा में कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. आप दिल्ली में चार, गुजरात की दो और हरियाणा में एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. ये ऐसे राज्य रहे हैं जहां अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया स्टार प्रचारक रहे हैं. लेकिन आबकारी नीति घोटाले मामले में ममीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के जेल में होने कारण अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में अकेले पड़ गए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बार-बार समन से अरविंद केजरीवाल की भी मुश्किल बढ़ी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर अभी तक लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में राघव चड्ढा पहले की तरह सक्रिय नहीं दिख रहे हैं.

पंजाब के भगवंत बढ़ा रहे केजरीवाल का मान
जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी में स्टार प्रचारकों की कमी है. वहीं पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनता के बीच रखकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. ऐसे में भगवंत मान के लिए पंजाब की सीटों पर चुनाव प्रचार की भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

अभी पार्टी में राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने वाले ये हैं नेता
आम आदमी पार्टी के पास अब कुछ ही नेता बचे हैं जो दिल्ली से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर हर मंच पर बोलते हैं. इन नेताओं में दिल्ल सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा व गोपाल राय व संदीप पाठक शामिल हैं.

पार्टी में नहीं हैं ये नेता
आम आदमी पार्टी ने अस्तित्व में आने के बाद जब पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा तो पार्टी के पास कई स्टार प्रचारक थे. दिल्ली में सात सीटों पर चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं दूसरे तो कहीं तीसरे नंबर पर रही थी. डॉ. कुमार विश्वास, आशीष खेतान, आशुतोष, शाजिया इल्मी, आनंद कुमार स्टार प्रचारकों मे शामिल थे जिन्होंने पार्टी छोड़ दी. वहीं योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाल दिया गया था. पूर्व विधायक विनोद बिन्नी, पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली थी.


ये भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.