ETV Bharat / bharat

ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और नृत्यांगना गुलाबो सहित 11 पद्म पुरस्कार विजेता भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 4:32 PM IST

Rajasthan Elections 2024, लोकसभा चुनाव 2024 की गहमा-गहमी के बीच भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा सहित 11 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने आज भाजपा जॉइन की है. कांग्रेस छोड़कर भी कई लोग भाजपा के साथ आए हैं.

JOINING IN BJP
पंडित विश्व मोहन भट्ट और नृत्यांगना गुलाबो सहित 11 पद्म पुरस्कार विजेता भाजपा में शामिल

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 की गहमा-गहमी के बीच राजस्थान में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान की पद्म पुरस्कार से सम्मानित 11 विभूतियों ने रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है. इनमें ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट और कालबेलिया नृत्य को विदेशों तक पहुंचाने वाली प्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा भी शामिल हैं.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पंडित विश्व मोहन भट्ट, नृत्यांगना गुलाबो सपेरा, शाकिर अली, गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, तिलक गिताई, ध्रुपद गायिका मधु भट्ट तैलंग, मुन्ना मास्टर, रामकिशोर डेरेवाला, गोपाल सैनी और शिल्प गुरु मोहन लाल सोनी सहित कला जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में भरोसा जताकर भाजपा जॉइन की है.

पढ़ें : क्या मानवेंद्र सिंह की हो रही है घर वापसी ?, सुनिए क्या बोले मदन राठौड़ - Manvendra Singh

हमारा कोई स्वार्थ नहीं, चुनाव नहीं लड़ना - भट्ट : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पंडित विश्वमोहन भट्ट ने कहा कि यह दलगत राजनीति नहीं है. भाजपा ने कला और संस्कृति का संरक्षण कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया है. इनके दिल में कला के लिए इज्जत है. इसलिए हम भाजपा के साथ आए हैं. इसमें दलगत राजनीति या कोई स्वार्थ नहीं है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, गुलाबो सपेरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के बारे में सोचा है. इसलिए हम उनसे जुड़ना चाहते हैं.

रामकिशोर व्यास के पोते, आरसीए के पूर्व सचिव भी आए : आज कला जगत की नामचीन हस्तियों के अलावा कई अन्य लोग भी भाजपा में आए हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी रोप्प सिंह मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह तोमर, कांग्रेस के नेता रहे रामकिशोर व्यास के पोते रूपेशकान्त व्यास, आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी, सुशील जैन, डीएलबी के पूर्व उप निदेशक राजेंद्र शर्मा, दीपक सिंह नरूका, रविकांत शर्मा और रिंकू अग्रवाल भी भाजपा में शामिल हुए.

निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया भाजपा को समर्थन : आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर शहर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेंद्र शर्मा ने भी भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के अरुण चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत और नारायण पंचारिया ने कला जगत की नामचीन हस्तियों के साथ सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे कई लोगों को आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कार्रवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.