ETV Bharat / bharat

'केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके', पीएम मोदी की रैली से पहले लालू यादव की लोगों से बड़ी अपील

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 12:21 PM IST

Lalu Yadav: रविवार को पटना के गांधी मैदान में आरजेडी की महारैली आयोजित है. तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान जहां-जहां भी गए वहां लोगों से गांधी मैदान आने की अपील करते नजर आए. अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बड़ी संख्या में लोगों से 3 मार्च को इस महारैली का हिस्सा बनने की अपील की है. इस दौरान लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला भी किया है.

'केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके', पीएम मोदी की रैली से पहले लालू यादव की लोगों से बड़ी अपील
'केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके', पीएम मोदी की रैली से पहले लालू यादव की लोगों से बड़ी अपील

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है. औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों को कई सौगात देंगे. वहीं आरजेडी जब से विपक्ष में बैठी है, एनडीए पर खासकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर हमलावर है. अब आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बड़ा हमला किया है.

लालू का केंद्र सरकार पर हमला: लालू यादव ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में लालू तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली पार्टी की महारैली में लोगों से आने की अपील की है. लालू यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इकट्ठा होकर केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें.

भाइयों और बहनों 3 मार्च 2024 को गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है. सभी गरीब गुरबा भाई, किसान मजदूर नौजवान लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर के केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके.- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

'चलो पटना, पहुंचो पटना': लालू ने लोगों से अपील करने वाला वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उसमें लिखा है "एक बिहार, एक संदेश. चलो पटना, पहुंचो पटना. गांधी मैदान से जयघोष बिहार का! 3 मार्च, रविवार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली में पहुंचना शुरू करें."

पीएम मोदी का बिहार दौरा: बता दें कि पीएम मोदी आज बिहार आ रहे हैं. दो जिलों औरंगाबाद और बेगूसराय में उनका कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री दोनों जिलों में सभा को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 1:05 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1:50 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें-

'2024 में तड़ीपार हो जाएगी भाजपा-जदयू', राजद का बड़ा दावा-तेजस्वी को A-Z स्पोर्ट

परिषद सदस्यों के साथ फोटो सेशन कराने के बाद पीएम मोदी पर बरसीं राबड़ी देवी, बिहार के लिए की विशेष राज्य की डिमांड

'गलत संगत में मत रहिए बर्बाद कर देगा', नीतीश के जन्मदिन पर RJD ने कुछ ऐसे दी बधाई

पटना में महागठबंधन की रैली, लालू और मीसा ने रवाना किया प्रचार रथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.