ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को मुफ्त बस टिकट से बनी माला भेंट की गई - free bus tickets

author img

By ANI

Published : Apr 23, 2024, 8:37 AM IST

Siddaramaiah free bus tickets garland: कर्नाटक के एक लॉ स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुफ्त बस टिकट से बनी एक माला भेंट की. छात्रा ने कहा कि फ्री बस सेवा के चलते वह बिना किसी वित्तीय तनाव के लॉ की पढ़ाई करने में सक्षम है.

Karnataka CM Siddaramaiah receives a garland made of free (Photo IANS) bus tickets
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को मुफ्त बस टिकट से बनी माला भेंट की गई (फोटो आईएएनएस)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सोमवार को मुफ्त बस टिकटों से बनी एक माला भेंट की गई. यह अनोखा भाव एक महिला कानून छात्रा की ओर से मुफ्त यात्रा के लिए आभार व्यक्त करने का एक तरीका था. अरासीकेरे के प्रथम वर्ष के कानून के छात्र ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुफ्त बस टिकट से बनी एक माला भेंट की.

जयश्री ने माला भेंट करते हुए कहा, 'कांग्रेस सरकार की मुफ्त यात्रा पहल के लिए धन्यवाद, जिसे आपने मुख्यमंत्री के रूप में लागू किया. मैं बिना किसी वित्तीय तनाव के अपनी कानून की पढ़ाई करने में सक्षम हूं. इसलिए मैंने सभी मुफ्त टिकट रख लिए और यह माला बनाई. जब मैंने सुना कि आप आज अरासीकेरे आ रहे हैं, तो मैं एक ही सांस में माला लेकर यहां दौड़ आया. जब उन्होंने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया तो उन्हें उनसे आशीर्वाद मिला.

विशेष रूप से कर्नाटक में महिलाओं को राज्य संचालित सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की गैर-प्रीमियम सेवाओं में मुफ्त यात्रा सेवाएं मिलती हैं. यह लाभ 11 जून, 2023 को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई शक्ति योजना के तहत पेश किया गया है. यह सरकार द्वारा बनाई गई पांच चुनावी गारंटी में से एक है.

योजना की लाभार्थी महिलाएं और छात्राएं हैं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए पात्र हैं. महिलाएं सेवा सिंधु सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करके शक्ति स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शक्ति योजना के शुभारंभ के दौरान बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोई बिचौलिया नहीं है और ये सीधे लाभार्थियों तक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री ने गुलाबी रंग में शक्ति योजना का लोगो और स्मार्ट कार्ड जारी किया.

ये भई पढ़ें- सीएम सिद्धारमैया ने केएससीए से चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड्स का नाम बदलने का अनुरोध किया - Chinnaswamy Stadium
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.