ETV Bharat / bharat

JNU में चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव की घोषणा, 22 मार्च को वोटिंग और इस दिन आएगा रिजल्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 8:33 AM IST

JNU Elections 2024: जेएनयू में छात्र संघ चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 22 मार्च को मतदान होगा और 24 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी.

JNU Elections 2024
JNU Elections 2024

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने छात्र संघ चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव समिति द्वारा देर रात ये कार्यक्रम जारी किया गया. चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने डीओएस और चुनाव समिति के सभी 40 सदस्यों से विचार विमर्श के बाद लिखित रूप में छात्र संघ कार्यक्रम को जारी किया.

जारी कार्यक्रम के अनुसार आज सोमवार को चुनाव में मतदान करने वाले छात्रों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. उसके बाद सूची में नाम को लेकर आपत्तियों के साथ नामों को जोड़ने और हटाने का काम मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

  • 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
  • 22 मार्च को मतदान होगा
  • 24 मार्च को परिणाम की घोषणा की जाएगी

बता दे कि जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया फरवरी महीने में शुरू हुई थी. जो डीओएस द्वारा सभी स्कूलों की जीबीएम कराने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद चुनाव समिति के गठन के लिए जीबीएम करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अभी 4 मार्च को ही सभी स्कूलों की जीबीएम की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 6 मार्च को डीओएस प्रोफेसर मनुराधा चौधरी द्वारा चुनाव समिति को मान्यता दी गई थी. उसके बाद से ही चुनाव समिति ने अपना काम करना शुरू कर दिया था और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की तैयारी में लगी थी.

उल्लेखनीय है कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक जेएनयू में चुनाव की प्रक्रिया डीओएस द्वारा अधिसूचना जारी करने के 6 से 8 हफ्ते के अंदर संपन्न करानी होती है. इस शर्त के मुताबिक जेएनयू में 29 मार्च तक छात्र संघ चुनाव हर हाल में संपन्न होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब ये चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है.

जेएनयू छात्रसंघ का विस्तृत चुनाव कार्यक्रम

  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च
  • मतदाता सूची करेक्शन 12 मार्च सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
  • नामांकन फार्म 14 मार्च दो से पांच बजे तक जारी होंगे
  • नामांकन 15 मार्च सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक दाखिल होंगे
  • वैध नामांकन की सूची 16 मार्च 9 बजे से
  • नामांकन वापसी 16 मार्च 10 से 1 बजे
  • प्रत्याशियों की घोषणा 16 मार्च तीन बजे से
  • सभी छात्र संगठनों की बैठक 16 मार्च शाम चार बजे
  • स्कूल जीबीएम 17 मार्च सुबह 10 बजे से
  • स्कूल जीबीएम 18 मार्च सुबह 10 बजे से
  • स्कूल जीबीएम 19 मार्च सुबह 10 बजे से
  • विश्वविद्यालय यूजीबीएम 20 मार्च सुबह 10 बजे से
  • अध्यक्षीय डिबेट 20 मार्च रात नौ बजे से
  • नो कैंपेन डे- 21 मार्च
  • 22 मार्च सुबह 9 से 1 बजे और 2.30 से पांच बजे तक मतदान
  • मतगणना 22 मार्च रात नौ बजे से
  • 24 मार्च चुनाव परिणाम की घोषण

ये भी पढ़ें- इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल के इस्तीफे पर AAP ने भाजपा को घेरा- पूछा इस्तीफे का कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.