ETV Bharat / bharat

जन विश्वास रैली में खाली रह गया पटना का गांधी मैदान, लालू का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तेजस्वी, देखें VIDEO

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 4:12 PM IST

बिहार के पटना में जन विश्वास रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे लेकिन जितनी भीड़ लालू यादव की रैली में जुटती थी उतनी भीड़ नहीं दिखाई दी. राजद की ओर से दावा किया जा रहा था कि रैली में 20 लाख से ज्यादा लोग आने वाले हैं, लेकिन गांधी मैदान का तीन हिस्सा खाली नजर आया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में जन विश्वास रैली का दृश्य

पटनाः बिहार के पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि जिस तरह से राजद की ओर से दावा किया जा रहा था कि रैली में 20 लाख से ज्यादा लोग आने वाले हैं, वह दावा फेल नजर आया. गांधी मैदान का तीन हिस्सा खाली नजर आया. आधे हिस्से में भी लोग उस तरह से नहीं दिखे, जितनी भीड़ होनी चाहिए. लोग इधर-उधर नजर आए.

18वें मंजिल से गांधी मैदान का दृश्यः पटना के सबसे बड़े भवन में एक बिस्कोमान भवन जिसकी ऊंचाई 232 फीट है. भवन के सबसे अंतिम 18वें मंजिल से गांधी मैदान स्पष्ट दिखाई देता है. ईटीवी भारत की टीम ने बिस्कोमान भवन से रैली में आए लोगों की भीड़ को कैमरे में कैद किया. हमारे संवाददाता ने बताया कि जिस तरह की भीड़ का दावा किया जा रहा था, उस हिसाब से लोग रैली में नहीं पहुंचे हैं.

लालू यादव की रैली में जुटती थी भीड़ः बिहार में लालू प्रसाद यादव की रैली की खूब चर्चा होती है. लालू प्रसाद यादव ने गरीब रैला, महा गरीब रैला, लाठी रैली जैसी बड़ी-बड़ी रैली की थी. जितनी भीड़ लालू यादव को सुनने के लिए उमड़ती थी कहीं न कहीं तेजस्वी यादव अपने पिता के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. जिस तरह से दावा किया जा रहा था कि 20 लाख से ज्यादा लोग रैली में आएंगे. अंदाजा था कि अब तक की रैली का रिकॉर्ड टूटेगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिलः पटना में आयोजित रैली में महागठबंधन के घटक दल शामिल हुए. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेज प्रताप यादव आदि रैली में शामिल हुए. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता रैली में भाग लिए. डी राजा और येचुरी जैसे नेताओं रैली को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में किए गए काम को गिनाने का काम किया.

गांधी मैदान का तीन हिस्सा खालीः तेजस्वी यादव पिछले 15 दिनों से जन विश्वास रैली के तहक बिहार के कुछ जिलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पटना में आयोजित जन विश्वास रैली में आने का न्योता दिया था. रैली से एक दिन पहले पूरी जोर शोर से तैयारी की जा रही थी. करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. राजद ने दावा किया था कि 20 लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी. पूरा गांधी मैदान भर जाएगा, लेकिन दावा के अनुसार गांधी मैदान का तीन हिस्सा खाली नजर आया.

यह भी पढ़ेंः

जन विश्वास रैली में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, अखिलेश यादव को बताया PM मटेरियल

ढोल नगाड़े के साथ गांधी मैदान पहुंचे समर्थक, आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह

महागठबंधन की रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़, तेजस्वी यादव को बताया यूथ आइकॉन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.