ETV Bharat / bharat

हज यात्रा के लिए श्रीनगर से पहली फ्लाइट 9 मई को भरेगी उड़ान, 25 मई तक जारी रहेगी यात्रा - Haj Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 5:05 PM IST

Haj Yatra: हज यात्रा 2024 की शुरुआत 9 मई से की जाएगी, जो कि 25 मई तक जारी रहेगी. हज हाउस श्रीनगर में तीर्थयात्रियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था, स्क्रीनिंग और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस संबंध में ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता परवेजउद्दीन ने हज समिति के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी से विशेष बातचीत की.

Haj Yatra 2024
हज यात्रा के लिए पहली फ्लाइट 9 मई को भरेगी उड़ान (Etv Bharat file photo)

श्रीनगर: श्रीनगर से हज रवानगी का सिलसिला इस महीने की 9 तारीख से शुरू होगा और 25 मई तक जारी रहेगा. इस साल जम्मू-कश्मीर से 7 हजार 8 तीर्थयात्री हज पर जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि जम्मू, लद्दाख और कश्मीर के दूर-दराज के जिलों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी मशीनरी और जनशक्ति को काम पर लगाया जा रहा है.

शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि इस बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 7 हजार 8 है. इनमें 3 हजार 2 सौ 64 महिला तीर्थयात्री भी शामिल हैं. इनमें 38 ऐसी महिलाएं हैं जो बिना मुहर्रम के हज करने जा रही हैं. इस वर्ष दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 6,400 तीर्थयात्री रवानगी के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे से रवाना होंगे, जबकि लगभग 500 तीर्थयात्रियों ने दिल्ली एम्बार्केशन को चुना और 39 तीर्थयात्री मुंबई से हज पर जा रहे हैं. फ्लाइट शेड्यूल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 9 से 15 मई तक रोजाना दो उड़ानें तीर्थयात्रियों को ले जाएंगी, जबकि 15 से 25 मई तक केवल एक उड़ान श्रीनगर हवाई अड्डे से रवाना होगी.

पढ़ें: Haj Yatra 2024: दिल्ली से हाजियों की पहली फ्लाइट 9 मई को, जानिए- क्या है टाइमिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.