ETV Bharat / bharat

इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी को आज वृंदावन में दी जाएगी भू-समाधि, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धाजंलि - Gopal Krishna Goswami passed away

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 12:35 PM IST

इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन संत गोपाल कृष्ण गोस्वामी को आज यूपी के वृंदावन में समाधि दी जाएगी. गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने कल देहरादून के निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन संत गोपाल कृष्ण गोस्वामी को श्रद्धाजंलि दी है.

PM MODI PAYS TRIBUTE GOPAL KRISHNA
पीएम मोदी के साथ इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी (फाइल फोटो) (@narendramodi X अकाउंट)

देहरादून: इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन संत गोपाल कृष्ण गोस्वामी का देहरादून में निधन हो गया है. गोपाल कृष्ण गोस्वामी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देहरादून आए थे, तभी उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिस वजह से गोपाल कृष्ण को देहरादून के सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

इस्कॉन इंडिया
इस्कॉन इंडिया की तरफ जारी की गई विज्ञप्ति (इस्कॉन इंडिया)

गोपाल कृष्ण गोस्वामी का पार्थिव शरीर यूपी के वृंदावन ले जाया गया है, जहां आज सोमवार 6 मई को उन्हें समाधि दी जाएगी. देसी और विदेशी भक्तों द्वारा अंतिम दर्शन करने के बाद संत गोपाल कृष्ण गोस्वामी के पार्थिव शरीर को आज करीब शाम 4:00 बजे इस्कॉन गौशाला में भू समाधि दी जाएगी. मंदिर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. फिलहाल मंदिर परिसर में ही अंतिम दर्शन के लिए गोपाल कृष्ण का शव रखा गया है.

गोपाल कृष्ण गोस्वामी का जन्म 1944 में दिल्ली में हुआ था. गोस्वामी को सोरबोन विश्वविद्यालय (फ्रांस) और मैकगिल विश्वविद्यालय (कनाडा) में पढ़ाई करने के लिए दो छात्रवृत्तियां मिली थी. गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने साल 1968 में कनाडा में अपने गुरु और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही गोपाल कृष्ण गोस्वामी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए थे और उन्होंने विश्व में शांति और कल्याण के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया था.

इसके साथ-साथ गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने भारत, कनाडा, केन्या, पाकिस्तान और सोवियत संघ समेत दुनिया के अन्य तमाम हिस्सों में आउटरीच और समुदाय-निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जिम्मेदारी भी संभाली. गोस्वामी यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने दुनिया भर में दर्जनों मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी उठाई, जिसमें नई दिल्ली में प्रसिद्ध ग्लोरी ऑफ इंडिया वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भी शामिल है.

ग्लोरी ऑफ इंडिया वैदिक सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इसके साथ ही पुणे में इस्कॉन एनवीसीसी, जिसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था. अपने जीवन में गोस्वामी में कई बड़े काम किए.

गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने भारतीय संस्कृति और दर्शन को दुनिया भर में पहुंचाने वाले बड़े प्रकाशक भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में भी काम किया. उन्होंने भगवदगीता और श्रीमद्भागवतम जैसे पवित्र ग्रंथों का 70 से अधिक विश्व भाषाओं में अनुवाद कर प्रकाशन किया, जिसकी आज तक 60 करोड़ से अधिक पुस्तकें छपी हैं.

गोस्वामी ने अन्नामृत फाउंडेशन की भी शुरुआत की, जो आज भारत के 20,000 से अधिक स्कूलों में 12 लाख से अधिक सरकारी स्कूली छात्रों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता है. गोस्वामी के प्रवचनों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर 70 से अधिक देशों के 50,000 से अधिक लोगों ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी से भक्ति योग की प्रक्रिया में शिक्षा प्राप्त की.

राष्ट्राध्यक्षों से लेकर प्रमुख व्यापारियों, छात्रों और समाज के आम लोगों से मिलने-जुलने तक वे एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में सभी के लिए समान रूप से सुलभ थे. यही नहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में गोपाल कृष्ण गोस्वामी को याद करते हुए लिखा, "श्री गोस्वामी महाराज का जीवन, आदर्श और शिक्षाएं मानव जाति के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा हैं.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.