ETV Bharat / bharat

'INDIA' अलायंस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की, मतदान प्रतिशत समेत कई मुद्दे रखे सामने - India Alliance leaders Meets EC

author img

By IANS

Published : May 10, 2024, 10:52 PM IST

India bloc leaders meets EC: विपक्षी दलों के गुट इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई. चुनाव आयोग के सामने रखे गए मुद्दों में मतदान प्रतिशत का 11 दिन विलंब होना भी शामिल है.

INDIA ALLIANCE LEADERS MEETS ELECTION COMMISSION
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की (IANS Photo)

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की. अलांयस के नेताओं ने आयोग से कई मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनके द्वारा चुनाव आयोग के सामने रखे गए मुद्दों में मतदान प्रतिशत का 11 दिन विलंब होना भी शामिल है.

इंडिया गठबंधन की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि इन आंकड़ों में जो वृद्धि हुई है, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जहां पर सत्ता पक्ष के लोग पहले हारे थे, वहीं, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत बहुत पहले चुनाव आयोग को दी थी, लेकिन हमें आज समय मिला. अप्रैल 2024 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ लगभग 11 याचिकाएं और शिकायतें दी गई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. वह लोग तो ट्रायल पर बाद में होंगे. उससे पहले चुनाव आयोग ट्रायल पर होगा.

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में दी गई शिकायतों पर बताते हुए कहा है कि यह शिकायतें दिए हुए काफी समय हो गया है. अब चुनाव को खत्म होने में केवल तीन हफ्ते ही बचे हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने इन पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: चौथे चरण में चुनाव के लिए श्रीनगर तैयार, NC और PDP का प्रचार जोरों पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.