ETV Bharat / bharat

नक्सलगढ़ में माओवादियों को जोर का झटका, 23 हार्डकोर माओवादियों ने आतंक को कहा अलविदा - Naxalites surrendered in Dantewada

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 8:43 PM IST

twenty three hardcore Naxalites surrendered
23 हार्डकोर माओवादियों ने आतंक को कहा अलविदा

बस्तर में लगातार नक्सलियों के पांव उखड़ते जा रहे हैं. दंतेवाड़ा में सरकार के लोन वर्टाटू अभियान के तहत 23 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए. सरकार की घर वापस आईए अभियान लगातार रंग ला रही है.

23 हार्डकोर माओवादियों ने आतंक को कहा अलविदा

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर फिर 23 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से खुद को जोड़ लिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में वैसे नक्सली शामिल हैं जो जंगल में पेड़ काटकर रास्ता बंद करते थे. जंगल में जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट करते थे. इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से लगातार माओवादियों का मनोबल गिरता जा रहा है.

23 नक्सलियों ने किया सरकार के सामने सरेंडर: सरेंडर करने वाले माओवादियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुर्वास नीति के तहत 25 - 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई. सरकार सरेंडर करने वाले नक्सलियों को तमाम वो सुविधाए देगी जिसके वो हकदार है. पूरे बस्तर में लोन वर्राटू और पूना नर्कोम योजना के तहत अबतक सैंकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है. बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. आज भी 23 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. हमारी कोशिश है कि सरकार की घर वापसी अभियान का गांव गांव तक प्रचार प्रसार किया जाए. नक्सलियों से भी हमारी अपील है कि वो हिंसा का रास्ता छोड़ आम जीवन में लौटें. जिन 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया उसमें 20 माओवादियों ने डीआरजी के सामने हथियार डाले जबकी 3 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के सामने सरेंडर किया. - स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा

अबतक 177 नक्सली डाल चुके हैं हथियार: बस्तर में लोन वर्राटू अभियान के तहत 177 ईनामी नक्सली सहित 761 माओवादी हथियार छोड़ समाज की मुख्यधारा से खुद को जोड़ चुके हैं. सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है कि हिंसा के रास्ते पर गए लोगों को समझा बुझाकर वापस लाया जाए. लोन वर्राटू अभियान और पूना नर्कोम योजना को सफलता भी मिल रही है.

लोन वर्राटू के तहत दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों का सरेंडर, लाल आतंक को मिला झटका - Naxalites surrendered in Dantewada
बस्तर में लाल आतंक का सरेंडर, 26 हार्डकोर नक्सलियों ने डाले हथियार, लोन वर्राटू अभियान ला रहा रंग - twenty six Naxalites Surrender
Rewarded Woman Naxalite Surrender : एक लाख की इनामी महिला नक्सली हुंगी सोडी का सरेंडर, चार साथियों के साथ डाले हथियार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.