ETV Bharat / bharat

आईटी नोटिस मिलने पर भड़के शिवकुमार, बोले- भाजपा नेताओं को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया जाता - DK Shivakumar notice

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:47 PM IST

DK Shivakumar slams BJP : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भाजपा पर निशाना साधा है. शिवकुमार ने कहा कि आयकर विभाग ने जिन भाजपा नेताओं को नोटिस जारी किया उनको पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया जाता है.

DK Shivakumar slams BJP
डीके शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, केवल कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि 'मुझे भी कल रात एक आईटी नोटिस मिला. जिस मामले का निपटारा हो चुका है, उसका नोटिस मिला है. मैं इससे स्तब्ध हूं. बीजेपी नेताओं की भी जांच हो रही है. लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाता.'

शनिवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'उन्होंने 1800 करोड़ रुपये के टैक्स मामले को लेकर कांग्रेस को नोटिस दिया है. वे इस देश के लोकतंत्र और कानून को नीलाम कर रहे हैं. भाजपा सरकार अधिकारियों को निर्देश दे रही है. बिजली आती है और जाती है. कुछ भी स्थायी नहीं है. विपक्षी दलों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा गया है. हार के डर से एनडीए गठबंधन हताश है.'

कांग्रेस को आईटी नोटिस जारी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्षी दलों को हराकर सत्ता में वापस आने की मानसिकता से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने पूछा, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में जांच एजेंसियों का काम निरंतर चलता रहता है. लेकिन, आप इतने समय तक चुप क्यों रहे और चुनाव के दौरान दिलचस्पी क्यों दिखाई? अब आयकर विभाग द्वारा टैक्स भरने का नोटिस देने का क्या मतलब है? कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता किस मकसद से जब्त किया गया?'

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी मल्लिकार्जुन खड़गे से डरते हैं: शिवकुमार

Last Updated :Apr 2, 2024, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.