ETV Bharat / bharat

हरियाणा में तांत्रिक क्रिया के लिए नरबलि! व्यापारी को घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ चौकाने वाला खुलासा - Businessman murder case in Ambala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 12, 2024, 7:47 PM IST

Human Sacrifice In Ambala
Human Sacrifice In Ambala

Human Sacrifice In Ambala: हरियाणा के अंबाला में नरबलि का मामला सामने आया है. दरअसल 10 अप्रैल को अंबाला में व्यापारी का शव पड़ोस के घर से बरामद हुआ था. शव के पास चार लोग खड़े मिले. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ.

हरियाणा में तांत्रिक क्रिया के लिए नरबलि! व्यापारी को घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

अंबाला: 10 अप्रैल को अंबाला में व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल 10 अप्रैल को अंबाला के व्यापारी महेश गुप्ता का शव डीआरएम ऑफिस के नजदीक घर से मिला था. शव के पास चार लोग खड़े मिले. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है.

तांत्रिक क्रिया के लिए नरबलि! जांच अधिकारी एसएचओ दलीप कुमार ने बताया तांत्रिक क्रिया के लिए महेश की नरबलि दी गई है. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रीति ने बताया कि उसका धार्मिक कार्यों की तरफ काफी रुझान है. कई दिनों से उसमें माता आती थी, जोकि नर बलि मांग रही थी. नरबलि (Human Sacrifice In Ambala) भी किसी बड़े आदमी की लेनी थी. महेश गुप्ता उनका परिचित था. इसलिए प्रीति ने महेश गुप्ता (42 साल) को ही जाल में फंसाया.

पुलिस ने कोर्ट में किया पेश: मुख्य आरोपी प्रीति ने महेश को माता की मूर्ति लाने के बहाने घर बुलाया और फिर अपनी सहयोगी और हेमंत के सहयोग से उसकी हत्या कर नरबलि दे दी. शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी. तब मुख्य आरोपी प्रीति बेहोश हो गई. जिसको आनन फानन में सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया.

घर में मिला था व्यापारी का शव: बता दें कि व्यापारी महेश गुप्ता घर से ये कहकर निकला था कि उसने होली पर जो रंग और सामान बेचा है. उसकी वसूली करके आ रहा है, लेकिन देर रात भी वो घर नहीं पहुंचा. जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो डीआरएम ऑफिस के नजदीक घर के बाहर महेश की स्कूटी खड़ी मिली. शक होने पर परिजनों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो महेश की लाश पड़ी थी. उसके पास चार लोग भी खड़े थे.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महेश के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. पुलिस ने शव के पास खड़े लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद सारे मामले (Businessman murder case in Ambala) का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- अंबाला में व्यापारी का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया - businessman murder in ambala

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से मिले परिजन, कार की डिक्की में मिली थी मासूम की लाश - Child Murder Case In Ambala

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.