ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 6 अन्य की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT IN HAVERI KARNATAKA

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 12:32 PM IST

Horrific Road Accident In Haveri: कर्नाटक के हावेरी में एक दर्दनाक घटना घटी है. सड़क पर एक कार के पलटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Horrific Road Accident In Haveri
कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

हावेरी : कर्नाटक के हावेरी में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया. इस हादसे में एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, हावेरी से तिरूपति जा रही एक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सर्विस रोड पर पलट गई.

कार के पलट जाने की वजह से उसमें सवार सभी लोग सर्विस रोड गिर गए और मौत के मुंह में समा गए. वहीं, 6 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हलगेरी ब्रिज के पास आधी रात (गुरुवार) के आसपास हुई. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 6 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है.

मृतकों की पहचान हावेरी शहर के अश्विनी नगर निवासी सुरेश (45), ऐश्वर्या (22), चेतना (7) और प्रमिला (28) के रूप में हुई है. सुरेश, ऐश्वर्या और चेतना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बताया कि प्रमिला (28) की राणेबेन्नूर सरकारी अस्पताल में इलाज के बिना मौत हो गई.

वहीं, चन्नावीरप्पा जदी, सवित्रा जदी, विकास बर्की, प्रभुराज समागंडी, गीता भर्की और होनप्पा बरकी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें राणेबेन्नूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी तिरूपति दर्शन के लिए जा रहे थे. हावेरी के एसपी अंशुकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. राणेबेन्नूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.